CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ के सभी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

cg-jobs.in
0

 छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अंतर्गत संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अधीन राज्य में संचालित 186 शासकीय आई. टी. आई. में सत्र सत्र 2022-23 एवं 2022-24 में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित कर दिनांक 31.07.2022 तक प्रवेश की कार्यवाही की गई है। 


ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होने पूर्व में किन्ही कारणों से ऑन-लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाये थे अथवा जिनका पूर्व में ऑन-लाईन आवेदन के पश्चात प्रवेश का अवसर समाप्त हो चुका हो, ऐसे अभ्यर्थी शेष रिक्त सीटों के लिये दिनांक 20.08.2022 से 22.08.2022 तक पुनः ऑन-लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 


नये ऑन-लाईन रजिस्ट्रेशन किये गये आवेदनों एवं पूर्व में रजिर्स्टड आवेदनों में से शेष आवेदकों के संयुक्त प्रवीण्य सूची से प्रवेश की कार्यवाही की जावेगी।

CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ के सभी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन
CHHATTISGARH ITI ADMISSION 2022-23 | छत्तीसगढ़ के सभी आईटीआई कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन

विभाग का नाम

संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़

Industrial Training Institute

इंद्रावती भवन, ब्लाक- 4, प्रथम तल, नवा रायपुर, अटल नगर पिन-492002 Phone: 0771-2510115,,E-mail id:dte dettrgcg@rediffmail.com


प्रशिक्षण के नाम 

आईटीआई 

सभी ट्रेड 



आवेदन की अंतिम तिथि 

22.08.2022


आवेदन कैसे करें 

ऑनलाइन आवेदन करें 

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री







महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो 

इन्हे भी देखे -  



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)