CG BILASPUR SAMBHAG NEW VACANCY 2022-23

cg-jobs.in
0

 CG BILASPUR SAMBHAG NEW VACANCY 2022-23 

CG BILASPUR SAMBHAG VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ बिलासपुर संभाग स्वास्थ्य विभाग में कुल 231 पदों की वेकेंसी


संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, इन्द्रावती भवन, अटल नगर नया रायपुर में दिये गये अनुमति अनुसार एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छ०म० शासन अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 सेवा संवर्गों के निम्नाकित रिक्त पदों की खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा वरिष्ठ तकनीकी निर्देशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एन.आई.सी) के माध्यम से जारी कर पदों की पूर्ति हेतु छ०म० राज्य के मूल निवासी एवं नीचे दर्शित पद हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों से दिनांक 20.06.2022 से 05.07-2022 तक (समय सायं 5:00 बजे (तक) ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी की वेबसाईड www.cahealth.nic.in पर आमंत्रित किये जाते है। 

 बिलासपुर संभाग के लिये लागू आरक्षण रोस्टर अनुसार पदवार रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है

CG BILASPUR SAMBHAG NEW VACANCY 2022-23 




विभाग का नाम

कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें, बिलासपुर


रिक्त पदों की संख्या

कुल 231 पद 


रिक्त पदों के नाम 

स्टॉफ नर्स
मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 
नेत्र सहायक अधिकारी 
रेडियोग्राफर 
ओ टी टेक्नीशियन 
रेफ्रिजरेटर मैकेनिक 
साइकियाट्रिक नर्स 
साइकियाट्रिक सोशल वर्कर 



आवेदन की अंतिम तिथि 

05.07-2022


आवेदन कैसे करें 

पत्राचार नहीं किया जावेगा।

उपरोक्त पदों पर केवल ऑनलाईन आवेदन मान्य/स्वीकार किये जायेगें।

आवेदन करने के पूर्व आवेदक अपनी अर्हता की जांच स्वयं करें तथा पद के लिए निर्धारित अर्हता / शर्तों को पूरा करने पर ही आवेदन करें। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में चाही गई जानकारी सावधानीपूर्वक एवं ध्यानपूर्वक भरा जाये तथा चाहे गये दस्तावेजों को अनिवार्य रूप से संलग्न (अपलोड) कर आवेदन करें, आवेदन में गलत अथवा असत्य जानकारी भरे जाने की संपूर्ण जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी। बसाईट में जानकारी अपलोड हो गई है कि पुष्टि अवश्य कर लेवें।

ऑनलाईन आवेदन करने के संबंध में दिशा निर्देश : 


1. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु cg.nic.in/health/ आवेदन लिंक में जाकर आवेदन करें।

2. अभ्यर्थी अपने मोबाईल नम्बर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें, पंजीयन नम्बर एवं पासवर्ड अभ्यार्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नम्बर एवं पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें।

3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें।

4. आवेदन भरने के पश्चात् Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालकर उसमें आवेदक स्वयं हस्ताक्षर करके अनिवार्य रूप से Upload करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा।

5. हस्ताक्षरित आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती, प्रिंट करके सुरक्षित रखे जो दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

अन्य नियम एवं शर्तें

आवेदन दिनांक को वांछनीय जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। 

सभी पदों पर आवेदन किये जाने हेतु छ०म० राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

न्युनतम एवं अधिकतम आयु सीमा:- आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्युनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा समय-समय पर आयु सीमा में छुट संबंधी जारी आदेश/निर्देश, नियम, आदेशानुसार छूट मान्य होगी।

छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छ०ग० राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में राज्य के स्थानीय निवासियों अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी, परन्तु विशेष प्रवर्ग जैसे छOTO के निवासी अजा, अजजा, अपिव (गैर क्रीमीलेयर), महिला आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन के नियमानुसार छूट मान्य होगी।

केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए अधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट होगी।  सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यर्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी। 

छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अलिपकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी



जिन पदो के लिए सेवा भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हतायें धारण करने के उपरांत छ०ग० राज्य के पैरामेडिकल

कौसिंल / नर्सिंग कौसिल में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य है, वह आवेदन करने की तिथि के पूर्व का होना अनिवार्य है।

छ०ग० राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र संबंधित के दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आवेदक द्वारा बिलासपुर संभाग अंतर्गत उल्लेखित विज्ञापित पदो में प्रत्येक पद के लिए पृथक-पृथक आवेदन किया जाना अनिवार्य है।



जो व्यक्ति आरक्षण का लाभ उठाना चाहते है उन्हें सक्षम मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।



अजा, अजजा एवं अधिव हेतु पदों के निर्धारण के संबंध में समय-समय पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश लागू होगे। इस संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। भू०पू०सैनिक, महिला एवं दिव्यांग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ दिया जावेगा। 






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।

टेलीग्राम चैनल ग्रूप का लिंक 

फेसबुक ग्रुप लिंक

व्हाट्स अप ग्रुप लिंक


CG VAN VIBHAG DAILY WAGES JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ वन विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भर्ती



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)