cg prayogshala paricharak biology important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव विज्ञान के प्रश्न जो 100% यहीं से आने की संभावना
छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रयोगशाला परिचारक के 430 पोस्ट निकाला गया है। जिसका परीक्षा अगले माह में होने की संभावना है। इस पोस्ट में मैं आप के लिए cg prayogshala paricharak biology important questions लेकर आया हूं आप इसे एक बार अवश्य अध्ययन करें। और जो cg prayogshala paricharak biology के प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं उनको आप अपने कॉपी में नोट करेंगे।पीडीएफ के लिए आप हमारे नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ सकते हैं।
cg prayogshala paricharak biology important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव विज्ञान के प्रश्न जो 100% यहीं से आने की संभावना |
cg prayogshala paricharak biology important questions in hindi 2024
01. डिप्थीरिया निम्नलिखित जीवाणु के कारण होता है
(A) फंगस (फफूद)
(B) वायरस
(C) वैक्टीरिया
(D) वर्म (कृमि)
उत्तर- (C) बैक्टीरिया [CGVyapam Patwari)2017)
02. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा गलत है ?
(A) टिटेनस - बैक्टीरिया
(B) रेबीज - वायरस
(C) डिप्थीरिया -प्रोटोजोआ
(D) डायबिटीज -डिजेनरेटिव डिजीज
उत्तर- (C) डिप्थीरिया-प्रोटोजोआ [सीजी व्यापम (आरआई)2017)
03. बर्ड फ्लू रोग का कारक है-
(A) जीवाणु
(C) कवक
(B) एक्टिनोमाइसिटीज
(D) विषाणु
उत्तर- (D) विषाणु [CGVyapam(Naaptaul)2013]
04. जापान में मिनीमाता रोग जल में किसके प्रदूषण से हुआ था?
(A) पारा
(B) सीसा
(C) सायनाइड
(D) मिथाइल आइसोसायनेट
उत्तर- (A) पारा [CG Vyapam(LO1)2015]
05. निम्न में से कौन-सा रतिजनित रोग एवं उसके पैथेजन का सही मैच है?
(A) यूरेथाइटिस - इ. कोलाई
(B) गोनोरिया - एल डोनावानी
(C) सिफलिस - ट्रेपोनेमा पैलिडम
(D) एड्स - बेसिलस एन्थेसिस
उत्तर- (C) सिफलिस -ट्रेपोनेमा पैलिडम [CG Vyapam (FSO)2012|
06. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी खाद्य पदार्थ में उपस्थित बैक्टीरिया से नहीं होता है?
(A) हैजा
(B) प्लेग
(C) डिप्थीरिया
(D) तपेदिक
उत्तर- (D) तपेदिक [CG Vyapam (FSO)2012]
. Explain- तपेदिक पैदा करने वाले बैक्टीरिया किसी संक्रमित व्यक्ति के खाँसने या छींकने से फैलता है।
07. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी प्रोटोजोआ से होती है
(A) मलेरिया
(B) निमोनिया
(C) यूपिंग कफ
(D) उपरोक्त में कोई नहीं
Ans. (A) मलेरिया [CG Vyapam(FSO)2012]
Explain- मलेरिया प्लाज्मोडियम नामक प्राटोजोआ से फैलता है जो मादा एनाफिलीज मच्छर के अंदर पायी जाती है।
08. मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) को ठीक किया जाता है -
(A) अवतल लैस से
(B) अवतल दर्पण से
(C) उत्तल लैंस से
(D) उत्तल दर्पण से
(E) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) अवतल लेंस से
09. आँख के लेंस की फोकस दूरी किसके कार्य से परिवर्तित होती है-
(A) पुतली
(B) रेटिना
(C) सिलयारी माँसपेशी
(D) आयरिस
ANS- (C) सिलयारी माँसपेशी [सीजी पीएससी (प्री)2016]
10. मनुष्य की आंखें किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाती है -
(A) कार्निया पर
(B) आयरिस पर
(C) पुतली पर
(D) रेटिना पर
उत्तर- (D) रेटिना पर [सीजी पीएससी (प्री)2014]
11. तपेदिक रोग का कारण है -
(A) विषाणु
(B) जीवाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
(E) उक्त कोई नहीं
उत्तर- (B) जीवाणु (सीजी पीएससी (प्री)2012)
12. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है?
(A) फेफड़े
(B) मस्तिष्क
(C) कान
(D) वृक्क
उत्तर- (B) मस्तिष्क
13. सिकलसेल एनीमिया किस कारण होता है ?
(A) हार्मोन
(B) कवक
(C) जीन
(D) बैक्टीरिया
उत्तर- (C) जीन [CGPSC(Mains)2008/
Explain- यह एक आनुवांशिक रोग है जो एक प्रकार का रक्त विकार है इसमें लाल रक्त कोशिकाए सी-शेप, अर्द्धचन्द्राकार या सिकल शेप में बदल जाती है। परिणामस्वरूप रक्तप्रवाह बाधित हो जाता है।
14. इन्फ्लूएन्जा किसके द्वारा उत्पन्न होता है?
(A) विषाणु
(B) फफूंद
(C) जीवाणु
(D) शैवाल
उत्तर- (A) विषाणु [सीजी पीएससी (मेन्स)2011]
15. नेत्रदान में आँख का कौन-सा भाग उपयोग में आता है ?
(A) रेटिना
(B) कॉर्निया
(C) उत्सवलेस
(D) आइरिस
उत्तर- (B) कॉर्निया [सीजी पीएससी (मेन्स)2011]
16. भारत में बने रोटावेक टीके का उपयोग किस रोग के बचाव के लिए किया जाता है ?
(A) दस्त
(B) हैजा
(C) नजला
(D) पोलियो
उत्तर- (A) दस्त [CG Vyapam (ANM)2015]
17. स्वाइन फ्लू रोग का कारक है-
(A) जीवाणु
(B) विषाणु
(C) प्रोटोजोआ
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) विषाणु [CG Vyapam (ANM)2015]
18. निम्नलिखित में से कौन-सा बीमारी बैक्टीरिया जनित नहीं है?
(A) थिओब्रोमिन
(B) पोलियो
(C) माइकोटॉक्सिन
(D) तपेदिक
ANS- (B) पोलियो [सीजी व्यापम (एफआई)2013]
Explain- पोलियो एक वायरस जनित रोग है न कि बैक्टीरिया जनित
19. फफूँद द्वारा तैयार किया जाने वाला विषाक्त पदार्थ कहलाता है-
(A) थिओब्रोमिन
(B) काइमोट्रिपसिन
(C) माइकोटॉक्सिन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (C) माइकोटॉक्सिन [CG Vyapam (F1)2013]
20. भोजन में रोगाणुओं की वृद्धि के लिए आवश्यक है -
(A) नमी
(B) तापक्रम
(C) ऑक्सीजन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर- (D) उपरोक्त सभी [सीजी व्यापम (एफआई)2013)
21. कौन-सा रोग मानव आंख से संबंधित है-
(A) जॉण्डिस
(B) तपेदिक
(C) पायरिया
(D) कैरेक्ट
उत्तर- (D) कैरेरॅक्ट [सीजी पीएससी (एसीएफ)2008]
CG Prayogshala paricharak biology important questions का Post आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह Prayogshala paricharak biology important questions के लिए हमारी site www.cgjobskind.in. में जरूर विजिट (Visit) करें
सीजी उच्च शिक्षा प्रयोगशाला परिचारक पिछले वर्ष के पेपर - click here
पीडीएफ के लिए आप हमारे नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ सकते हैं।