cg prayogshala paricharak model paper in hindi l छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचारक सामान्य विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

cg-jobs.in
0

cg prayogshala paricharak model paper in hindi l छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचारक सामान्य विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न

यह मॉडल पेपर Prayogshala Paricharak के Exam मे आने वाले Science के संभावित प्रश्नो की जानकारी दिया गया है ।

छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग ने प्रयोगशाला परिचारक के 430 post निकाला गया है। जिसका Exam अगले माह मे होना है । हम आप लोगो के लिए Science IMP MCQ Question (cg prayogshala paricharak model paper in hindi ) लेकर आए है आप इसे एक बार जरूरु पढ़ें ।
CG Prayogshala Paricharak भर्ती परीक्षा हेतु Science Ke MCQ Question की जानकारी दिया गया है जो आपके Exam के लिए महत्वपूर्ण है। CG Prayogshala Paricharak exam मे सफल होना है तो आपको कड़ी मेहनत करने कि जरूरत है । नीचे दिये गए प्रश्न CG Prayogshala Paricharak Physics imp Question मे ऐसे ही प्रश्न देखने को मिल सकते है । इसलिए जो आपको इंपोर्टेंट पॉइंट लगे उसे NOTE जरूर करें।

cg prayogshala paricharak model paper in hindi l छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचारक सामान्य विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न
cg prayogshala paricharak model paper in hindi l छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचारक सामान्य विज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रश्न


हमारे व्हाटसप ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए:- Join Now


CG Prayogshala Paricharak Science MCQ Question 2023


01.
"एक गेंद को दीवार पर मारने से वह वापस आती है उपरोक्त घटना से संबंधित सिद्धान्त किस वैज्ञानिक ने प्रतिपादित किया?
(A) सर विलियम रेमसे
(C) सर आईजेक न्यूटन
(B) अल्बर्ट आइन्सटीन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
[CG Vyapam (Panjiyan) 2013 |
उत्तर- (C) सर आईजेक न्यूटन


02.
धीमी चलती रेलगाड़ी या बस से छलांग लगाने पर कोई व्यक्ति आगे की ओर गिरता है। इस पर न्यूटन की गति का कौन-सा नियम लागू होता है?
(A) प्रथम नियम
(B) द्वितीय नियम
(C) तृतीय नियम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (A) प्रथम नियम
[CG Vyapam (Asst. Steno)2016]


03. निम्नलिखित कथनों को ध्यान से पढ़िये-
1. प्रकाश ध्वनि से अधिक तीव्र गति से चलता है।
2. समुद्र में पानी का घनत्व नदी के पानी के घनत्व से अधिक है । 
3. हया में कार्बन डाईऑक्साईड की प्रतिक्रिया से लोहे में जंग लगता है।
(A) 1, 2 एवं 3 सही है
(B) 1 एवं 2 सही है
(C) 1 एवं 3 सही है
(D) 2 एवं 3 सही है
उत्तर- (B) 1 एवं 2 सही है
CG PSC (Pre) 2008]


04. ऊर्जा का सबसे सुरक्षित स्त्रोत है
(A) कोयला
(B) आण्विक भट्टी
(C) पेट्रोल
(D) सूर्य
उत्तर- (D) सूर्य


05.
वायु की गति को मापा जाता है-
(A) एनेमोमीटर द्वारा
(B) हाइग्रोमीटर द्वारा
(C) बैरोमीटर द्वारा
(D) ऐन्हिलोमीटर द्वारा
(E) नोमोमीटर द्वारा
उत्तर- (A) एनेमोमीटर द्वारा
*[CG PSC(Mains)2008]



06. दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखे एक वस्तु के प्रतिबिम्बों की संख्या होगी-
(A) 0
(B) 1
(C) 2
(D) अनंत
उत्तर- (D) अनंत
|CGVyapam(FCPR) 2016 |


07. दो पतले लेंस सम्पर्क में हैं और संयुक्त लेंस की फोकस दूरी 80 से.मी. है। यदि एक लेंस की फोकस दूरी 20 से.मी. है, तो दूसरे लेंस का पावर होगा
(A) 4
B) 1.25 D
(C) 2
(D) 3.75 D
उत्तर- (C) -3.75 D
|CGVyapam(FCPR) 2016]



08. आकाश का रंग क्या है?
(A) काला
(B) नीला
(C) सफेद
(D) नारंगी
उत्तर (B) नीला
|CGVyapam (MFA) 2017]
.
09. प्रकाश का रंग निर्भर करता है

(A) आवृत्ति पर
(B) तीव्रता पर
(C) तरंगदैर्ध्य पर
(D) उक्त में से कोई नहीं
 उत्तर (C) तरंगदैर्ध्य पर
|CGPSC (DJS) 2008]


10. त्रिविमीय चित्र निम्न में से किसके द्वारा लिया जाता है?
(A) होलोग्राफी
(B) फोटोग्राफी
(C) फोटोक्रोमेटिक लेन्स 
(D) रेडियोग्राफी
उत्तर (A) होलोग्राफी
|CGPSC(DJS)2008 |


11.  8 ओम प्रतिरोध वाले एक तार को गलित कर एक नये तार में परिवर्तित किया गया जिसका अनुप्रस्थ काट मूलतार के अनुप्रस्थ काट से दो गुना है, नये तार का प्रतिरोध होगा-
(A) 16 ओम 
(B) 8 ओम
(C) 4 ओम
(D) 2 ओम
उत्तर- (D) 2 ओम
|CGVyapam (Markfed) 2017]


12.अल्फ्रेड नोबेल को निम्न में से किस आविष्कार का श्रेय दिया जाता है ?
(A) डीजल इंजिन
(B) इलेक्ट्रॉन
(C) बारूद
(D) फाउन्टेन पेन
[CGVyapam (ANM) 2015]
उत्तर- (C) बारूद
13. अल्फा कणों की खोज किसने की ?
(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) विल्हेम के रोएंटजन
(C) माइकल फैराडे
(D) एडवर्ड टेलर
(E) जे रॉबर्ट ओप्पेनहीमर
उत्तर- (A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
[CGPSC(APO) 2014]


14. निम्न में से कौन "अदिश राशि " है?
(A) वेग
(B) बल
(C) ऊर्जा
(D) चुम्बकीय क्षेत्र
उत्तर- (C) ऊर्जा
[CG Vyapam (Markfed ) 2015]

Exmplain:- अदिश राशि - जिन राशियों में केवल परिमाण होता है, दिशा नहीं ।
अदिश राशि कहलाता है ।
उदाहरण -चाल, दूरी, समय, आयतन, ताप, दाब विद्युत - धारा,
कार्य, ऊर्जा आदि ।

15. सीजीएस प्रणाली में, समय को मापा जाता है-
(A) घण्टा में
(B) ·मिनट में
(C) सेकण्ड में
(D) मिलीसेकण्ड में
(E) नैनोसेकण्ड में
उत्तर- (C) सेकण्ड में


16. निम्नलिखित में से कौन-सा सदिश नहीं है?
(A) बल 
(B) संवेग
(C) ऊर्जा
(D) वेग
उत्तर- (C) ऊर्जा
|CGVyapam (Patwari) 2016, (RI) 2017 ]

Explain:-  सदिश राशि - जिस भौतिक राशि में परिमाण और दिशा दोनों होता है । सदिश राशि कहलाता है ।
उदाहरण - वेग, आवेग, संवेग, बल, भार, त्वरण, विस्थापन आदि ।

17 .प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं 
(A) इन्वर्टर
(B) ट्रान्सफॉर्मर
(C) ट्रान्समीटर
(D) रेक्टीफायर
उत्तर- (D) रेक्टीफायर
|CGPSC(Pre) 2008]


18. एक तार में बहती विद्युत धारा एवं विभवान्तर प्रत्येक को दो गुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति -
(A) प्रभावित नहीं होगी
(B) चार गुना बढ़ जाएगी
(C) दो गुना बढ़ जाएगी
(D) घटकर आधी हो जाएगी
 (E) इनमें से कोई नहीं 
उत्तर- (B) चार गुना बढ़ जाएगी
|CG PSC (Pre) 2015]

हमारे व्हाटसप ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए:- Join Now

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)