cg gk in hindi 2024 | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान 2024 सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ के लिए
cg gk in hindi 2024 (छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान ) आपके लिए छ. ग. के किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है जो कि आपके एग्जाम में एक महत्वपूर्ण भूमिक अदा करेगी। यदि आप छत्तीसगढ़ या अन्य किसी भी राज्यों के प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे है तो आप इसे जरुर अध्ययन करें। इस अध्याम में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का संकलन किया गया है जो आपके अगामी परीक्षाओ के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान उन लोगों के लिए अति महत्वपूर्ण है जो Cgvyapam, CGPSC (छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग) परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे हैं।
यह CGPSC. CG PSC , CGTET, CG Vyapam के लिए बहुत उपयोगी है। आप इस पोस्ट के द्वारा CG GK IN HINDI ( छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान ) के महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर देख पायेगे। CG GK छत्तीसगढ़ में होने वाले परीक्षा में बहुत से प्रश्न यहीं आते है। आज के इस बॉल्ग पोस्ट में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान (Chhattisgarh Gk in Hindi Quiz) में परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए है। आपके परीक्षा CG State Exams,CG Police SI,CG Government Jobs,CG Police Constable 2024,Chhattisgarh State Exams,CG state level exam या अन्य exam के लिए बहुत उपयोगी होगा |
cg gk in hindi 2024 |
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से इस राज्य का देश में क्या क्रम है।
Explain:- वर्तमान में छ.ग. का क्षेत्रफल 1,35,191 वर्ग किमी. है जो भारत संघ के कुल क्षेत्रफल का 4.14 प्रतिशत के साथ 9 वाँ क्रम (Rank) का राज्य है। (जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन के बाद) जनसंख्या में
2. वर्तमान में छ.ग. का कुल क्षेत्रफल है
- 3,02,700 वर्ग कि.मी.
3.छ.ग. राज्य भारत के कुल भू-क्षेत्रफल का कितना भाग घेरे हुए है ?
4. इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर 'चौराहो का नगर' के नाम से जाना जाता है ?
5. बस्तर को ____का द्वीप कहते हैं -
6. छत्तीसगढ़ का 'काशी' किस स्थान को कहते हैं ?
7. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम अध्यक्ष थे -
8. छत्तीसगढ़ के प्रथम राज्यपाल का नाम है
9. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?
10.स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?
11. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?
12. छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ?
13. छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
14. छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है ?
15. छत्तीसगढ़ की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है ?
16. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ कितने भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई है ?
17. छत्तीसगढ़ से कर्क रेखा गुजरती है ?
18. छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु कैसी है ?
19. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र है ?
20. ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है ?
22. वन क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
- (A) तीसरा
- (B) आठवां
- (C) सातवां
- (D) पांचवां
23. छत्तीसगढ़ में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
- (A) 3
- (B) 4
- (C) 5
- (D) 6
- Ans. (A) 3
इन्हें भी देखें:- cg prayogshala paricharak biology important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव विज्ञान के प्रश्न जो 100% यहीं से आने की संभावना
2. cg prayogshala paricharak model paper in hindi l छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचारक सामान्य विज्ञान के3. cg prayogshala paricharak Chemistry important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक रसायन