CG RAJNANDGAON HEALTH JOBS 2022 | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग में कुल 66 पदों की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 

CG RAJNANDGAON HEALTH JOBS 2022 | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग में कुल 66 पदों की वेकेंसी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग ( संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिये गये में प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला राजनांदगांव छ.ग. अन्तर्गत तृतीय / चतुर्थ श्रेणी, भेषजज्ञ वर्ग -2 (फार्मासिस्ट ग्रेड-02), ड्रेसर वर्ग-एक, ड्रेसर वर्ग- दो एवं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा विभागीय राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र छत्तीसगढ़ के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं पद हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों के दिनांक 10.06.2022 से दिनांक 30.06.2022 तक ( समय 5.00 बजे) तक ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी. की वेबसाईट www.cghealth.nic.in में आमंत्रित किये जाते है।


CG RAJNANDGAON HEALTH JOBS 2022 | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग में कुल 66 पदों की वेकेंसी


CG RAJNANDGAON HEALTH JOBS 2022 | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग में कुल 66 पदों की वेकेंसी

विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - राजनांदगांव (छ०ग०)


रिक्त पदों की संख्या

कुल 66 पद 


रिक्त पदों के नाम 

भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02)
25300-80500 ( लेबल - 6)
फार्मेसी काउंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा तथा 
छ०ग०काउंसिल से जीवीत पंजीयन होना चाहिये | दिव्यांग आरक्षित पद के लिए केवल OL, BL, HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होगें।


ड्रेसर वर्ग-एक
19500-62000 ( लेबल - 4)
10+2 पव्दति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिये 
आर्थोपेडिक कम बेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये
छ०ग०पैरामेडिकल काउंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवीत पंजीयन होना चाहिए (4) दिव्यांग आरक्षित पद के लिए केवल OL. HH दिव्यांगता आरक्षण के लिए पात्र होगें। किसी मान्यता प्राप्त मंडल से कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये

ड्रेसर वर्ग 2 
18000-56900 ( लेबल - 3 )
दसवीं उत्तीर्ण

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (पुरुष)
22400-71200 (लेबल -5)
ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) 
उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
शासन व्दारा मान्यता प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह / 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये 
छ0ग0नर्सिंग काउंसिल से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में जीवीत पंजीयन होना चाहिए



CG RAJNANDGAON HEALTH JOBS 2022 | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग में कुल 66 पदों की वेकेंसी



आवेदन की अंतिम तिथि 

30.06.2022 तक


आवेदन कैसे करें 

दिनांक 10.06.2022 से दिनांक 30.06.2022 तक ( समय 5.00 बजे) तक ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी. की वेबसाईट www.cghealth.nic.in में आमंत्रित किये जाते है।



विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)