CG ITI 2022 Admissions – Application Form, Eligbility, Merit List- छत्तीसगढ़ आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2022
CG ITI 2022 Admissions – Application Form, Eligbility, Merit List – छत्तीसगढ़ शासन कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण. के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) एवं विशेष (आदिवासी) औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (ITI) में सत्र 2022-23 एवं 2022-24 में प्रवेश हेतु ऑन लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन की सूचना ।
1. छत्तीसगढ़ स्थित शासकीय आईटीआई में संचालित एनसीव्हीटी/एससीव्हीटी के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये इच्छुक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी आवेदक, स्वयं अथवा छत्तीसगढ़ स्थित किसी भी लोक सेवा केन्द्र (च्वाइस सेंटर ) के माध्यम से संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण की वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in के ‘ऑन लाईन एप्लिकेशन 2022’ पर क्लिक कर अपना आवेदन रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश हेतु व्यवसाय का चयन कर सकते हैं। आवेदकों के रजिस्ट्रेशन के लिये वेबसाईट पर यूजर मैन्यूवल दिया गया है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।
2. विभागीय वेबसाईट cgiti.cgstate.gov.in पर प्रवेश विवरणिका उपलब्ध है, जिसमें छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास विभाग के अधीन संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण के अंतर्गत शासकीय आई.टी.आई. में संचालित विभिन्न व्यवसायों में सत्र 2022-23 एवं 2022-24 से प्रारंभ होने वाले सत्र में प्रवेश हेतु निर्धारित संस्थावार/व्यवसायवार सीटों एवं आवश्यक शैक्षणिक अर्हता एवं अन्य समस्त जानकारी दर्शित है। आवेदक आवेदन रजिस्ट्रेशन के पूर्व इसका भलीभांति अवलोकन कर लेवें।
3. छत्तीसगढ़ शासन के विद्यमान नियमों एवं नीति के अंतर्गत आई.टी.आई. में प्रवेश के लिये ऑन लाईन आवेदन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि दिनांक 02 जुलाई 2022 तक निर्धारित है।
Official website www.cgiti.cgstate.gov.in