CG MUNGELI HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में 52 पदों की जॉब वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 

CG MUNGELI HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में 52 पदों की जॉब वेकेंसी

संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020) में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार जिला स्तरीय ड्रेसर वर्ग-एक, ड्रेसर वर्ग-दो के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला / पुरुष के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा विभागीय राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र छत्तीसगढ़ के माध्यम से पदों की पूर्ति हेतु छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं पद हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यार्थियों के दिनांक 6.6.22 से दिनांक 30.6.22 तक (समय 5.00 बजे) तक ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी. की वेबसाईट www.mungeli.gov.in में आमंत्रित किये जाते है।

CG MUNGELI HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में 52 पदों की जॉब वेकेंसी


विभाग का नाम

कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मुंगेली छ0ग0 Email: cmhomungeli@gmail.com 


रिक्त पदों की संख्या

कुल 52 पद

रिक्त पदों के नाम 

ड्रेसर ग्रेड-1

तृतीय श्रेणी
5200-20200 1900 लेबल - 4
विज्ञान विषय में 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए, 

आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिए।


ड्रेसर ग्रेड-2
तृतीय श्रेणी
5200-20200 1800 लेबल -3
किसी मान्य प्राप्त मण्डल कक्षा 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष"
तृतीय श्रेणी
जीव विज्ञान विषय के साथ उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए

प्रशिक्षण केन्द्र से बहुद्देशीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण में 1 वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष प्रशिक्षण जिसे राज्य शासन द्वारा मान्यता दी गई हो, उत्तीर्ण होना चाहिए। 
छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल में जीवित पंजीयन होना चाहिए।
5200-20200 2200 लेबल-5




ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला"
तृतीय श्रेणी
5200-20200 2200 लेबल-5
उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (10+2) 12वी उत्तीर्ण होना चाहिए

शासन द्वारा मान्य प्राप्त संस्था से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता का 18 माह / 24 माह का प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिए।

छत्तीसगढ़ नर्सिंग कौंसिल में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर पंजीयन होना चाहिए।



CG MUNGELI HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में 52 पदों की जॉब वेकेंसी


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनांक 30.6.22


आवेदन कैसे करें 

दिनांक 30.6.22 तक (समय 5.00 बजे) तक ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी. की वेबसाईट www.mungeli.gov.in में आमंत्रित किये जाते है।


आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

आवेदन तिथि को वांछनीय जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। सभी पदो पर आवेदन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होगें।

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "पुरुष" पदों पर केवल पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन किए जाने हेतु पात्र होंगे। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक "महिला" पदों पर केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन किए जाने हेतु पात्र होंगे।


छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को निर्धारित अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट 

छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों अभ्यार्थियों के लिये अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष होगी, परन्तु विशेष प्रवर्ग जैसे- छत्तीसगढ़ के निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमिलेयर) महिला आदि के लिये अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन के नियम अनुसार छूट मान्य होगी।

टीप:- दर्शित रिक्त पदो की संख्या आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय है।


सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आयु के संबंध में समय-समय पर जारी निर्देशों के आधार पर अभ्यार्थियों को आयु में दी जाने वाली सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के बाद शासकीय सेवा में नियुक्ति हेतु अधिकतम आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।

सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ 3-1/2016/1-3 रायपुर दिनांक 10.01.2017 के अनुसार केवल छत्तीसगढ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए उच्चतर आयु में 10 वर्ष की छूट होगी।


विधवा, परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं के लिए उच्चतर आयु सीमा में 05 वर्ष की छूट होगी। 



CG MUNGELI HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला मुंगेली स्वास्थ्य विभाग में 52 पदों की जॉब वेकेंसी

सामान्य नियम एवं शर्ते तथा आवश्यक निर्देश:


छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम-2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020) में दिए गए प्रावधानों एवं शासन द्वारा जारी आदेश, निर्देश अथवा नियम लागू होगें। 

1.अभ्यार्थियों द्वारा पदों के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताऐं आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा। जिन पदों के लिए सेवा भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हतायें धारण करने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के पैरामेडिकल कौंसिल / नर्सिग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना वांछनीय है वह आवेदन करने की तिथि के पूर्व का होना अनिवार्य है। 





टेलीग्राम चैनल ग्रूप का लिंक 


फेसबुक ग्रुप लिंक


व्हाट्स अप ग्रुप लिंक


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)