CHHATTISGARH NEW ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में एएनएम नर्स की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 CHHATTISGARH NEW ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में एएनएम नर्स की वेकेंसी

CHHATTISGARH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में एएनएम नर्स की वेकेंसी

छात्रावास / आश्रमों में संविदा पदों पर भर्ती हेतु पूर्व में कार्यरत् ए०एन०एम० 

/ नर्स को प्रतिवर्ष 04 अंक अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदाय की जावेगी। 

जिसके लिये संबंधित संस्था जिस जिले से संबंधित है उस जिले के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगें। 

अनुभव प्रमाण पत्र में किसी प्रकार का ओवरराइटिंग / त्रुटीपूर्ण होने की स्थिति में अमान्य कर दिया जायेगा।

CHHATTISGARH ANM NURSE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ में एएनएम नर्स की वेकेंसी





विभाग का नाम

कार्यालय कलेक्टर ( आदिवासी विकास शाखा) जिला- महासमुन्द (छ. ग.) Email ID :- actd.mahasamund@nic.in, tribalmahasamund@gmail.com.


रिक्त पदों की संख्या

कुल 6 पद 

ANM NURSE

12 वीं 
anm कोर्स पास 
रजिस्ट्रेशन 

योग्यता / अनिवार्यता 

ए.एन.एम. / जी.एन.एम. / नर्सिंग प्रशिक्षण प्राप्त मितानिनों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ०ग० 
के संविदा पदों में भर्ती हेतु मितानीन के रूप में कार्यानुभव हेतु प्रतिवर्ष के मान से 02 अंक, अधिकतम 05 वर्ष हेतु प्रदान किया जायेगा। 


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छ०ग० के संविदा ए.एन.एम. पदों के लिए उपरोक्त प्रावधान 31 दिसम्बर 2017 तक ए.एन.एम. पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण हो चुकी मितानिनों के लिए ही लागू होगा। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केन्द्र, रायपुर द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।


आवेदन की अंतिम तिथि 

दिनॉक 11.07.2022 


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र स्वप्रमाणित दस्तावेजों के साथ कार्यालयीन समय शाम 5.30 बजे तक दिनॉक 11.07.2022 तक कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) जिला महासमुन्द छ.ग के पते पर रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके अलावा अन्य किसी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा।

निर्धारित तिथि व कार्यालयीन समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।

आवेदन पत्र के साथ संलग्न समस्त दस्तावेजों का विवरण आवेदन पत्र में उल्लेख करना अनिवार्य है। ऐसे अभ्यर्थी जिनकी सेवायें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन / किसी भी शासकीय / अर्द्ध शासकीय विभाग / शासन द्वारा वित्त पोषित संस्था द्वारा अनुशासनहिनता / वित्तीय अनियमितता / अनुचित व्यवहार के कारण से सेवा समाप्त की गई है, उन्हें अपात्र उम्मीदवार की श्रेणी में रखा जायेगा।

अन्य नियम एवं शर्तें

अभ्यर्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा संबंधित जिले का मूल निवास प्रमाण पत्र संलग्न करना 
अनिवार्य है। अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किये जाएंगे। प्रत्येक आवेदक को चाहिए की
 विज्ञापन में दिए गए निर्देशों तथा आवेदन पत्र में सभी जानकारी देखकर एवं सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरें। यदि आवेदन पत्र में कोई जानकारी अपूर्ण या त्रुटीपूर्ण दी जाती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी आवेदक की होगी। त्रूटी अथवा अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना पूर्व सूचना दिए आवेदन पत्र चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा।

निर्धारित शैक्षणिक योग्यता संबंधित डिग्री / डिप्लोमा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से होना अनिवार्य है।

आवेदन के साथ नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। वर्तमान में कार्यरत होने की स्थिति

में नियोक्ता का अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। प्रमाण पत्र में जारीकर्ता कार्यालय का जावक क्रमांक व तिथि का स्पष्ट उल्लेख होना आवश्यक है। 

आवेदन के साथ अनिवार्य / वांछित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष की पूर्ण अंकसूची की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य है।

आरक्षण:

संविदा नियुक्ति के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आरक्षण नियम का पालन किया जावेगा। छ०ग० लोक

सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़े 
वर्गों के लिये आरक्षण) अधिनियम, 1994 एवं उसके अधीन जारी नियम / 
निर्देश जो समय समय पर लागू होगें। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा
 वर्ग के उम्मीदवार को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 
इस विषय पर छ.ग. शासन द्वारा
 समय-समय पर जारी निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।

आयु सीमा :


संविदा भर्ती न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 35 वर्ष होगी। आयु की गणना दिनांक 01 
जनवरी 2022 से की जावेगी। इस आयु सीमा में सभी प्रकार की छूट सम्मिलित है। 
शासन के निहित प्रावधानों के अनुसार आयु सीमा में छूट की पात्रता होगी।






विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।




















Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)