CG BALODABAZAR HEALTH DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन, अलिपिकीय पैरामेडिकल एवं नर्सिंग (संचालनालय स्वास्थ्य सेवाये) तृतीय श्रेणी सेवा भर्ती नियम 2013 (संशोधित नियम 11 जून 2020 ) में दिये गये प्रावधानों एवं अर्हता अनुसार जिला स्तरीय भेषजज्ञ वर्ग-दो फार्मासिस्ट ग्रेड-02), ड्रेसर वर्ग- एक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के खुली प्रतिस्पर्धा द्वारा विभागीय राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र छत्तीसगढ़ के माध्यम से पदों की पूर्ति करने हेतु छ.ग. राज्य के मूल निवासी एवं पद हेतु अर्हताधारी उम्मीदवारों से दिनांक 05/07/2022से दिनांक 25/03/२०२२ तक (समय 5:00 बजे तक ) ऑनलाईन आवेदन एन.आई.सी.की वेबसाईट www.cghealth.nic.in में आमंत्रित किये जाते है : जिला स्तरीय रिक्त व आरक्षणवार रिक्त पदों का विवरण निम्नानुसार है -
CG BALODABAZAR HEALTH DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
|
CG BALODABAZAR HEALTH DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
विभाग का नामकार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला - बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.)
Email Id cmhobb2012@gmail.com
रिक्त पदों की संख्याकुल 25 पद
रिक्त पदों के नाम भेषजज्ञ वर्ग-दो (फार्मासिस्ट ग्रेड-02) (1) फार्मेसी कौंसिल से पंजीकृत औषधि निर्माण (फार्मेसी) में डिप्लोमा; तथा (2) छत्तीसगढ़ फार्मेसी कौंसिल से जीवित पंजीयन SALARY 25300-80500 LEVEL 6
ड्रेसर वर्ग-एक लेवल-4 19500-620 00 ड्रेसर वर्ग-एक 10+2 पद्धति में विज्ञान विषय के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण होना चाहिये आर्थोपेडिक कम ड्रेसर का पैरामेडिकल प्रशिक्षण उत्तीर्ण होना चाहिये और छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कौंसिल से ड्रेसर के रूप में जीवित पंजीयन होना चाहिये।
योग्यता / अनिवार्यता आवेदन तिथि को वांछनीय जीवित पंजीयन होना आवश्यक है। सभी पदो पर आवेदन किये जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार ही पात्र होगें।
टीप- दर्शित रिक्त पदो की संख्या आवश्यकतानुसार परिवर्तनीय है।
न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा- आवेदक की आयु दिनांक 01.01.2022 को न्यूनतम 18 वर्ष
CG BALODABAZAR HEALTH DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 05/07/2022से दिनांक 25/03/2022 तक (समय 5:00 बजे तक ) ऑनलाईन आवेदन
आवेदन कैसे करें 1. ऑनलाईन आवेदन करने हेतु cehealth.nic.in में जाकर आवेदन करें।
2. अभ्यर्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें, तत्पश्चात् पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड अभ्यर्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग करके लॉगइन करें।
3. आवेदन करने के पूर्व विज्ञापन में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवे ।
4. आवेदन भरने के पश्चात् Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालकर उसमें आवेदक स्वयं हस्ताक्षर करके अनिवार्य रूप से Upload करें अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जायेगा।
5. हस्ताक्षर आवेदन अपलोड करने के पश्चात् पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखे जो दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
निर्वचन : इसमें उल्लेखित शर्ते महत्वपूर्ण निर्देश / जानकारी आदि के निर्वचन का अधिकार विभागीय चयन समिति के पास सुरक्षित रहेगा एवं इस संबंध में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन मान्य नहीं किया जाएगा एवं विभागीय चयन समिति द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम तथा अभ्यर्थी पर बंधनकारी होगा।
CG BALODABAZAR HEALTH DEPART RECRUITMENT 2022 | छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार के स्वास्थ्य विभाग में भर्ती
|
अन्य नियम एवं शर्तें
अभ्यार्थियों द्वारा पदों के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताएँ आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा।
जिन पदो के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताऐं धारण करने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के पैरामेडिकल कौंसलि / नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना वांछनीय है वह आवेदन करने के तिथि के पूर्व का होना अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास
प्रमाण पत्र संबंधित के दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
अन्य नियम एवं शर्तें
अभ्यार्थियों द्वारा पदों के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताएँ आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि को पूर्ण कर लेना अनिवार्य होगा।
जिन पदो के लिये भर्ती नियम में विहित अनिवार्य शैक्षणिक अर्हताऐं धारण करने के उपरांत छत्तीसगढ़ राज्य के पैरामेडिकल कौंसलि / नर्सिंग कौंसिल में जीवित पंजीयन होना वांछनीय है वह आवेदन करने के तिथि के पूर्व का होना अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना आवश्यक है। इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवास
प्रमाण पत्र संबंधित के दस्तावेज सत्यापन के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य हो
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।