CG DISTRICT BILASPUR 10TH PASS NEW JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ बिलासपुर में दसवीं पास आया हेल्पर अटेंडेंट की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 CG DISTRICT BILASPUR 10TH PASS NEW JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ बिलासपुर में दसवीं पास आया हेल्पर अटेंडेंट की वेकेंसी

CG DISTRICT BILASPUR 10TH PASS JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ बिलासपुर में दसवीं पास आया हेल्पर अटेंडेंट की वेकेंसी


कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापिस लेने / चयन प्रक्रिया को रद करने / चयनित / कार्यरत् व्यक्ति का कार्य संतोषप्रद न होने / किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में कार्य से से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा। इस स्थिति में किसी भी प्रकार आवेदन / अपील मान्य नहीं होगा। विवाद की स्थिति में सम्पूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।

CG DISTRICT BILASPUR 10TH PASS NEW JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ बिलासपुर में दसवीं पास आया हेल्पर अटेंडेंट की वेकेंसी


विभाग का नाम

जिला परियोजना कार्यालय (समग्र शिक्षा) जिला बिलासपुर (छ.ग.)

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान छत्तीसगढ़ रायपुर के अनुसार बिलासपुर जिला अंतर्गत समग्र शिक्षा के तहत विकासखण्ड संसाधन स्त्रोत केन्द्र हेतु निश्चित अवधि पर कार्य पर रखे जाने के लिए योग्य उम्मीद्वारों से आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2022 तक आमंत्रित किया जाता है।


रिक्त पदों की संख्या

कुल 5 पद 

रिक्त पदों के नाम 

हेल्पर 
आया 
अटेंडेंट

योग्यता / अनिवार्यता 

1. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल (दसवी) उत्तीर्ण

2. छत्तीसगढ़ी का ज्ञान।

3. स्थानीय निवासी को प्राथमिकता बल्कि भारत सरकार द्वारा अनुशंसित वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट में स्वीकृति अनुसार हेल्पर / आया / अटेंडेंट हेतु प्रतिमाह राशि रू.6000/- मानदेय प्रदाय होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदक का आवेदन पत्र दिनांक 08.08.2022 को शाम 05 बजे तक जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला पंचायत परिसर बिलासपुर में अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नही किया जाएगा।


आवेदन कैसे करें 

आवेदक को लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिए आवेदन किया जा रहा है, स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए, अन्यथा आवेदन निरस्त किया जा सकता है। लिफाफे के उपर प्रेषक का नाम एवं पत्र व्यवहार का पता आवश्यक रूप से लिखा होना चाहिए।

आवेदन पत्र जिला मिशन समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा जिला पंचायत परिसर बिलासपुर में सीधे स्वीकार नहीं किये जाऐंगे आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट / कुरियर से ही स्वीकार होगी।

अन्य नियम एवं शर्तें

कार्य पर रखा जाना पूर्णत अस्थाई होगा। कार्य संतोषजनक पाये जाने पर सेवा अवधि में वृद्धि किया जा सकेगा। चयनित व्यक्ति को बिना कारण बताये कभी भी समाप्त की जा सकती है। निश्चित अवधि के दौरान दोनो पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह की पूर्व सूचना या इसके एवज में एक माह का मानदेय देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है। सेवा समाप्ति के बाद कर्मचारी को किसी प्रकार के पेंशन, भत्ता या अन्य राशि प्रदान नहीं की जावेगी।

रिक्तियों की संख्या परिवर्तनीय है।

चयन न्यनूतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बेसिस पर होगा।
चयनित व्यक्ति को कार्य पर रखे जाने संबंधी पत्र पत्र प्राप्ति होने के पश्चात् निर्धारित अवधि में कर्तव्य में उपस्थित होना पडेगा, अन्यथा मेरिट सूची के अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी और अलग से आवेदक को औपचारिक सूचना नहीं दी जावेगी। 10. टी.ए/ डी.ए. एवं अन्य भत्ते की पात्रता नहीं होगी।

एस.टी. / एस.सी./ ओ. बी. सी. महिला एवं अन्य हेतु आयु सीमा में छूट शासकीय नियमानुसार ही होगा। 

शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्था से होने पर ही मान्य किया जावेगा।

आवेदन निर्धारित प्रारूप में जमा किया जावेगा। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वप्रमाणित होनी चाहिए।


अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रों के संबंध में उम्मीदवारों को कोई सूचना नहीं दी जावेगी। ऐसे आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जायेंगे।


आवेदक को जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होने का प्रमाण पत्र / अंकसूची देना अनिवार्य होगा।








विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।

यदि आप लोगों को हमारे वेबसाइट तथा पीडीएफ में कोई चीज समझ नहीं आता है तो आप हमारे वेबसाइट प कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको रिप्लाई दिया जाएगा🙏





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)