CG MAHILA BAAL VIKAS KONDAGAON VACANCY 2022 | महिला बाल विकास विभाग कोंडागांव छत्तीसगढ़ में वेकेंसी
वॉक इन इन्टरव्यू हेतु सूचना
"सखी" (वन स्टॉप सेंटर) में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना
महिला एंव बाल विकास विभाग कोण्डागांव जिले के "सखी" वन स्टॉप में दैनिक कार्यों के संचालन व सभी सुसंगत कार्यवाही के लिए सेवा प्रदाता नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु पत्र आवेदकों (व्यक्तिगत सेवा प्रदाता) से निम्नानुसार उल्लेखित कार्यो / प्रदीय कर्तव्यों के निर्वहन के लिए दिनांक 20.07.2022 को वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी ।
इच्छुक महिला आवेदिक निर्धारित दिनांक को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला - कोण्डागांव में अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगें
विभाग का नाम
कार्यालय कलेक्टर, (महिला एवं बाल विकास विभाग ) जिला - कोण्डागांव (छ.ग.)
फोन न. 07786-242085-182 फैक्सन -242085 E-mail ID: dwcdkondagaon@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 3 पद
रिक्त पदों के नाम
केस वर्कर
बहुद्देशीय सहायक
योग्यता / अनिवार्यता
अधिकतम उम्र 55 साल
सखी (ओएससी) के लिए पात्रता/आवश्यकताएं
1. 'सखी' (वन स्टॉप सेंटर) के प्रबंधन के लिए केंद्र प्रबंधक कार्यकर्ता/सेवा प्रदाता
सरकारी या गैर-सरकारी परियोजना/क्रमादेशित प्रशासनिक व्यवस्था में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दों पर काम करने के कम से कम 5 साल के अनुभव के साथ सोकैल में कानून की डिग्री / परास्नातक वाली कोई भी महिला और अधिमानतः कम से कम 1 वर्ष का अनुभव एक ही सेट-अप के बाहर या तो परामर्श के लिए। वह स्थानीय समुदाय की निवासी होनी चाहिए ताकि स्थानीय मानव संसाधन और विशेषज्ञता का उपयोग केंद्र के प्रभावी कामकाज के लिए किया जा सके।
2. केस वर्कर :
कोई भी महिला जिसके पास किसी सरकारी या गैर-सरकारी परियोजना/कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मुद्दों पर काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव के साथ सामाजिक कार्य में कानून की डिग्री / परास्नातक है। वह स्थानीय समुदाय की निवासी होनी चाहिए ताकि स्थानीय मानव संसाधन और विशेषज्ञता का उपयोग केंद्र के प्रभावी कामकाज के लिए किया जा सके।
3. बहुउद्देश्यीय गतिविधियों के लिए - कोई भी महिला जो साक्षर हो, जिसे सहायक, चपरासी आदि के रूप में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो
वेतन
केन्द्र प्रशासक 25000/- प्रतिमाह
केस वर्कर 15000 /- प्रतिमाह
बहुद्देशीय सहायक 8000 /- प्रतिमाह
आवेदन की अंतिम तिथि
दिनांक 20.07.2022
आवेदन कैसे करें
वॉक इन इन्टरव्यू
इच्छुक महिला आवेदिक निर्धारित दिनांक को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्यालय कलेक्टर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला - कोण्डागांव में अपना पंजीयन कराते हुए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगें ।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।