cg family court janjgir vacancy 2022-23 | छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय जांजगीर चाम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर-चांपा (छ0ग0) की स्थापना में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड- 03 (टायपिस्ट, सेल अमीन आदेशिका लेखक) वाहन चालक, भृत्य एवं आकस्मिकता निध मद के कर्मचारी (वाटरमेन, स्वीपर, चौकीदार) के निम्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से पूर्ति हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य श्रेणीयों के अभ्यर्थियों से दिनांक 25.08.2022 संध्या 5.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में ऑफलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है:
cg family court janjgir vacancy 2022-23 | छत्तीसगढ़ कुटुंब न्यायालय जांजगीर चाम्पा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी |
विभाग का नाम
कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय जांजगीर, जिला जांजगीर-चांपा (छ0ग0)
रिक्त पदों की संख्या
कुल 11 पद
रिक्त पदों के नाम
हिन्दी स्टेनोग्राफर
टायपिस्ट / सेल अमीन / आदेशिका लेखक
( सहायक ग्रेड-3 संवर्ग)
वाहन चालक
भृत्य
( वाटरमेन, स्वीपर, चौकीदार)
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी
योग्यता / अनिवार्यता
हिन्दी स्टेनोग्राफर हेतु -
(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-07 (-28700-91300)
1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
2) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा
मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
3) अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन (Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये ( गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
4) अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम. एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये।
नोट :- अंग्रेजी शीघ्रलेखन / मुद्रलेखन के जानकार अभ्यर्थी को वरीयता दी जावेगी ।
सहायक ग्रेड-3 (टायपिस्ट, सेल अमीन, आदेशिका लेखक ) पद के हेतु -
(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-04 (19500-62000)
1) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिये
अभ्यर्थी को कम्प्युटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन ( Key Depression) प्रति घंटा होनी चाहिये (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी को डिप्लोमा इन कम्प्युटर एप्लीकेशन (डी.सी.ए.), एम.एस. वर्ड तथा इंटनेट का न्यूनतम कम्प्युटर ज्ञान होना चाहिये।
नोट :- अग्रेजी मुद्रलेखन के जानकार को वरीयता दी जावेगी ।
वाहन चालक के पद के हेतु
(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल- 04 (5-19500-62000)
1) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला ( कक्षा आठवीं ) प्रमाणपत्र की परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
2) हल्का मोटर यान का वैध अनुज्ञप्तिधारी ( लायसेंस ) हों ।
नोट :- अनुभवी वाहन चालक को वैध अनुभव प्रमाण पत्र संलग्न करने पर वरीयता दी जावेगी ।
भृत्य के पद हेतु -
(क) छत्तीसगढ़ वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-01
(15600-49400)
1) कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
2) सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से सबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो ) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, एसी मेकेनिक, बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
आकस्मिकता निधि से वेतन प्राप्त करने वाले कर्मचारी (वाटरमेन / स्वीपर / चौकीदार ) के पद हेतु -
1) कक्षा 5 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
सेवा कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से सबंधित कार्य में अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें। यदि किसी कार्य में विशेषज्ञता रखते हो तो विशेष योग्यता जैसे- ड्राईवर, इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर एसी मेकेनिक, बढ़ई इत्यादि प्रमाण पत्र भी संलग्न करें।
1. पदों की संख्या परिवर्तनीय है ।
2. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछडा वर्ग के लिये आरक्षित पद केवल छत्तीसगढ़ के मूल निवासी के लिये आरक्षित है। अन्य राज्य के आरक्षित वर्ग के प्राप्त आवेदन अनारक्षित वर्ग के अंतर्गत विचारित किये जाएंगें
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि दिनांक 25.08.2022 संध्या 5:00 बजे तक
आवेदन कैसे करें
1. आवेदन पत्र के साथ संलग्न निर्धारित प्रारूप में ए 4 साईज के पेपर में पूर्णतया कम्प्यूटर प्रिंट या टंकित किए हुए ही प्रस्तुत किए जा सकेंगे । पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25.08.2022 को शाम 5:00 बजे तक बंद लिफाफा में जिसके ऊपर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से या कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए जा सकेंगे ।
(2) आवेदन के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र (शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर), विकलांगता प्रमाण पत्र इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
(3) जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र
की स्व-प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करना होगा ।
( 4 ) ऐसे अभ्यर्थी जो, शासकीय अथवा अर्धशासकीय संस्थान में सेवारत है, उन्हें अपने नियोक्ता / विभाग प्रमुख का उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने के संबंध में अनुमति / अनापत्ति प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा।
(5) कार्यानुभव के संबंध में नियोक्ता द्वारा जारी कार्यानुभव प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा। कार्यानुभव प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति आवेदन के साथ संलग्न नहीं किए जाने की स्थिति में कार्यानुभव हेतु अंक प्रदान नहीं किए जायेंगे ।
(6) आवेदन पत्र में चस्पा फोटो स्वप्रमाणित होना चाहिए तथा साथ ही एक बिना प्रमाणित स्वयं का पासपोर्ट साइज को फोटो संलग्न करना अनिवार्य हैं। फोटो के पीछे स्वयं का नाम पिता का नाम एवं जन्म तिथि का उल्लेख किया जाना अनिवार्य हैं।
(7) आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा एवं 5 रू0 का डाक टिकट चस्पा किया हुआ 02 नग खुला लिफाफा आवश्यक रूप से संलग्न करना होगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नहीं किया जाता है तो परीक्षा के संबंध में अभ्यर्थी को सूचना नहीं प्राप्त होने पर जवाबदारी स्वयं अभ्यर्थी की होगी ।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।