CG MNREGA RECRUITMENT 2022 l छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

CG MNREGA RECRUITMENT 2022 :-  छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी offline  माध्यम से  CG MNREGA RECRUITMENT 2022  के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया है।

गौरेला - पेण्ड्रा - मरवाही  छ.ग. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर अटल नगर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत नवीन जिला गौरेला पेण्ड्रा - मरवाही अंतर्गत स्वीकृत पदों तथा अवर सचिव छ. ग. शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत स्वीकृत पदों को निरंतर रखने उपरान्त रिक्त पदों पर चयन हेतु शैक्षणिक अर्हता व मेरिट अंक के निर्धारण के अनुक्रम पर जिला स्तर पर अधोलिखित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताएं के अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 06/09/2022 सायं 05:30 बजे तक निम्न नियम एवं शर्तो के अधीन आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते है।


CG MNREGA RECRUITMENT 2022 l छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी
CG MNREGA RECRUITMENT 2022 l छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी


इस cg mnrega bharti 2022-23 पर आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवार निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले उम्‍मीदवार अंतिम तिथि तक विभाग को cg mnrega vibhag vacancy 2022 पर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में Govt-Jobs  ने CG MNREGA RECRUITMENT 2022 l छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी संबंधित निम्‍नलिखित रिक्तियों हेतु एक Employment News Notification प्रकाशित किया है:-


रिक्त पदों के नाम 

  • समन्वयक शिकायत निवारण 
    समन्वयक तकनीकी 
    कंप्यूटर प्रोग्रामर 
    डाटा एंट्री ऑपरेटर 
    सहायक ग्रेड 2 
    सहायक ग्रेड 3 
    भृत्य 

रिक्त पदों की संख्या

कुल 10 पद 

 CG MNREGA RECRUITMENT 2022 Employment News के तहत शैक्षिक योग्यताआयु सीमाआवेदन प्रक्रियाअनुभव और चयन प्रक्रिया जैसे अन्य सभी विवरण CG JOB HUB  के इस पोस्‍ट में नीचे दिए गए हैं। Latest chhattisgarh Jobs के लिए रोजाना CG JOB HUB  पर विजिट करें।


अंतिम तिथि और आवेदन कैसे करें:- 

पात्र और इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने CG MNREGA RECRUITMENT 2022-23 Form को OFFLINE माध्‍यम से विभाग को प्रस्‍तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि – निर्धारित है। इस रोजगार समाचार Cg Recruitment 2022 पर आवेदन करने की सटीक विधि जानने के लिए, आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और जांचें।


योग्यता / अनिवार्यता 

न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 35 वर्ष हैं

1. महिलाओं को शासन के नियमानुसार 30 प्रतिशत समस्तरीय एवं प्रवर्गवार आरक्षण दिया जावेगा। 2. दिव्यागों को शासन के नियमानुसार के 6 प्रतिशत समस्तरीय आरक्षण दिया जावेगा। 
3. भूतपूर्व सैनिको को शासन के नियमानुसार 10 प्रतिशत समस्तरीय आरक्षण दिया जावेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 

6/9/2022

चयन प्रक्रिया और वेतनमान:- 


इस CG MNREGA RECRUITMENT 2022 l छत्तीसगढ़ महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी पर सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और उपरोक्त में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन का चयन किया जाएगा। 


वेतन- 10000-20000

इन रिक्तियों के अधिक विवरण के लिए, हम आपको नीचे दिए गए लिंक से cg mnrega vacancy 2022 आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करने और उसका निरीक्षण करने की सलाह देते हैं। उसके बाद, यदि आप cg mnrega job 2022 भर्ती के सभी मानदंडों को पूरा करते हैं, तो आप अपने Govt-Jobs Application Form विभाग को जमा कर सकते हैं।

भर्ती के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है

  •  5 वीं 
  •  8 वीं 
  •  10 वीं 
  •  12 वीं 
  •  स्नातक 
  •  स्नातकोत्तर 
  •  आधार कार्ड 
  •  ड्राइविंग लाइसेंस 
  •  परिचय पत्र 
  •  पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  •  पैन कार्ड 
  •  रोजगार पंजीयन 
  •  मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  •  जाति प्रमाण पत्र 
  •  जाति सत्यापन 
  •  जन्म प्रमाण पत्र 
  •  अनुभव प्रमाण पत्र 
  •  समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र


आवेदन शुल्‍क (Application Fee) :-


  •  सामान्‍य वर्ग (General) हेतु :00-
  •  अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) हेतु : 00-
  •  अजा/अजजा (SC/ST) हेतु : ₹ 00-

अन्य नियम एवं शर्तें

आवेदन जिला पंचायत (DRDA) जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा निर्धारित प्रारूप में ही जमा किया जायें। आवेदन में आवेदक का फोटो एवं समस्त प्रमाण पत्र एवं अंकसूची स्वयं के द्वारा सत्यापित होना आवश्यक है। सी.जी.पी.ए./ओ.जी.पी.ए. स्कोर अंकित करने वाले अभ्यर्थी विश्वविद्यालय का गणना पत्रक अंकसूची के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करें, अन्यथा प्राप्तांकों की गणना न करते हुए आवेदन अमान्य कर दिया जायेगा ।

जन्मतिथि की प्रमाणिकता हेतु हाई स्कूल उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।

यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो उच्चतर शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बुलाये जाने

वाले उम्मीदवारों की संख्या सीमित करने का अधिकार चयन समिति / अधोहस्ताक्षरकर्ता को होगा।

पूर्व में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अथवा अन्य शासकीय / अर्द्धशासकीय सेवा में अनियमितता / कदाचरण / सेवा समाप्ति / बर्खास्त अथवा अन्य आरोप में हटाये गये तथा ब्लेक लिस्टेड किया हुआ व्यक्ति / अभ्यर्थी चयन के लिए पात्र नहीं होगें। 

प्राप्त आवेदन पत्रों में चयन के संबंध में कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा जिला-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही का निर्णय अंतिम व मान्य होगा।

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :- 


इस cg mnrega bharti 2022-23  रोजगार समाचार से संबंधित ऑफिशियल नोटिफिकेशन एवं आवेदन फार्म या अप्‍लाई लिंक की जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो 


 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)