JILA BASTAR CG HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एवं अन्य पद की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 बस्तर जिले में जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.टी.) से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानगुर में 10 बिस्तर लेका लेकी आया वार्ड की स्थापना किया जाना है जिस हेतु जिला खनिज न्यास निधि (डी.एम.एफ.टी.) से 3 स्टाफ नर्स मासिक वेतन 16000/- एवं 1 फिडिंग डेमोस्ट्रेटर मासिक वेतन 12000/- एक मुश्त के आधार पर अस्थाई 6 माह के लिए भर्ती हेतु विज्ञापन किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक वॉक-इन इन्टर के माध्यम से स्थल- शहीद गुण्डाधुर सभागार, महारानी अस्पताल जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 में 29/08/2022 समय प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर समिलित हो सकते है ( अन्य माध्यम से आवेदन अमान्य होगे ।)

JILA BASTAR CG HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एवं अन्य पद की वेकेंसी
JILA BASTAR CG HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एवं अन्य पद की वेकेंसी

विभाग का नाम

कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जगदलपुर, जिला बस्तर (छ.ग.)
कार्यालय दूरभाष क्रमांक 07782-222281 ई-मेल cmhobastar@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्टाफ नर्स 
बीएससी / जीएनएम नर्सिंग + रजिस्ट्रेशन 
salary 16000

फीडिंग डिमोंस्ट्रेटर
बीएससी होम साइंस 
salary 12000


आवेदन की अंतिम तिथि 

29/08/2022


आवेदन कैसे करें 

इच्छुक आवेदक वॉक-इन इन्टर के माध्यम से स्थल- शहीद गुण्डाधुर सभागार, महारानी अस्पताल जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0 में 29/08/2022 समय प्रातः 10:00 बजे उपस्थित होकर समिलित हो सकते है ( अन्य माध्यम से आवेदन अमान्य होगे ।)

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

अन्य नियम एवं शर्तें

1. उपरोक्तानुसार रिक्त पदो पर भर्ती हेतु वॉक इन इंटरव्यू दिनोंक 24/68/2022 को प्रातः बजे से स्थान शहीद गुंडाधुर महारानी अस्पताल जगदलपुर जिला बस्तर में आयोजित किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार तय तिथि एवं समय पर वांछित समस्त दस्तावेजो की मूलप्रति एवं आवेदन के साथ उपस्थित होकर भर्ती प्रक्रिया मे भाग ले सकते है। 

2. भर्ती अस्थाई 6 माह के लिए बस्तर जिले के प्रचलित रोस्टर अनुसार नियुक्ति की जावेगी।

3. उक्त पद पूर्णतः अस्थाई एवं अस्थानांतरित होंगे।

4. उक्त पदो पर सर्वप्रथम बस्तर जिले के निवासी को प्राथमिकता प्रदान की जावेगी, जिसके पश्चात बस्तर संभाग एवं अंत मे छ.ग. राज्य के अन्य जिले के उम्मीदवारो को प्राथमिकता दी जावेगी। 

5. चयनित उम्मीदवार कार्यकाल के दौरान निजी संस्था मे कार्य नही कर सकते। यदि कोई उम्मीदवार चयन उपरांत निजी संस्था मे कार्य करते पाये जाते हैजो उनकी सेवा तत्काल समाप्त कर दी जावेगी।


6. शैक्षणिक योग्यता जिस संस्था से प्राप्त है उस संस्था का यू.जी.सी./ए.आई.सी.टी.ई. एवं संबंधित मेडिकल काउंसिल एवं छ.ग. शासन से मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य है। 

7. चयनित उम्मीदवार को वेतन मानदेय एकमुश्त मासिक राशि देय होगी, इसके अतिरिक्त कोई अन्य राशि प्रदान नही की जावेगी।

8. जाति के संबंध में स्थाई जाति प्रमाण पत्र संलग्न करे | अभ्यर्थी आवेदन पत्र मे अपना नवीनतम पासपोर्ट आकार का फोटो राजपत्रित अधिकारी / स्वयं के द्वारा सत्यापित कर चिपकावे।

9. उपरोक्त पदो पर आवेदन के साथ वांछित योग्यता प्रमाण पत्र मान्यता प्राप्त संस्था / विश्वविद्यालय से शैक्षणिक योग्यता अनुभव संबंधित प्रमाण पत्र जाति निवास प्रमाण पत्र एवं रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र.छ.ग. पैरामेडिकल काउंसलिंग से पंजीयन व अन्य दस्तावेजो की छायाप्रति अनिवार्यतः सत्यापित कर संलग्न करे, संलग्न नहीं किये जाने की स्थिति में आवेदन निरस्त करने का अधिकार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर जिला बस्तर को होगा।



JILA BASTAR CG HEALTH DEPARTMENT JOBS 2022 | छत्तीसगढ़ जिला बस्तर स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स एवं अन्य पद की वेकेंसी



10. एक से अधिक पदो मे भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवार को अलग अलग पदो हेतु अलग अलग आवेदन करना होगा।

11. अनुभव प्रमाण पत्र केवल शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थान (केन्द्र एवं छ.ग. शासन का उपक्रम) का ही मान्य होगा पद से संबंधित कार्य अनुभव पर प्रतिवर्ष 2 अंक व अधिकतम 10 अंक प्रदान किया जावेगां वर्ष पूर्ण होने पर ही 1 वर्ष की गणना की जावेगी (आवेदक को अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियोक्ता द्वारा जारी आदेश पत्र नही होने की स्थिति में अनुभव के अंक प्रदान नही किये जायेंगे)

12. आवेदक को छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है। निवास प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी स्तर से जारी मूल प्रमाण पत्र लाना होगा। जिला रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन अनिवार्य है।

13. पात्र / अपात्र मेरिट सूची एवं चयन प्रकिया के पश्चात परिणाम पत्र स्थानीय कार्यालय के सूचना . पटल या www.bastar.gov.in मे चस्पा किया जावेगा। आवेदक स्वयं यहा से जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके पश्चात कार्यालय द्वारा आवेदक को किसी भी प्रकार की सूचना नही मिलने का दावा अमान्य होगा।

14. शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालय में कार्यरत अभ्यर्थी को नियोक्ता द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

15. अपूर्ण अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्रो के संबंध मे उम्मीदवार को कोई सूचना नही दी जावेगी और आवेदन पत्र निरस्त कर दिया जावेगा। प्रत्येक आवेदक विज्ञापन मे दिये गये निर्देशो तथा आवेदन पत्र मे सभी जानकारी देखकर एवं सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण जानकारी भरे।

16. भर्ती प्रक्रिया के दौरान होने वाली किसी भी प्रकार के विवाद एवं समस्या पर अंतिम निर्णय लेने का अधिकार भर्ती हेतु गठित चयन समिति जिला बस्तर का होगा।

17. आवेदक द्वारा नियुक्ति हेतु किसी भी प्रकार की सिफारीश या राजनितिक दबाव आदि अनैतिक हथकंडे दबाव बनाने पर आवेदक के विरुद्ध एकतरफा कार्यवाही कर आवेदन पत्र को निरस्त कर दिया जावेगा।




महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो 

इन्हे भी देखे -  



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)