JILA DHAMTARI CG VAN VIBHAGV VACANCY 2022 | जिला धमतरी खड्मा कुकरेल एवं राजपुर छत्तीसगढ़ वन विभाग में वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 कलेक्टर, (NIC शाखा) जिला धमतरी धमतरी जिले की वेबसाईट में अपलोड करने बाबत् ।


विषयांतर्गत जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित धमतरी वनमंडल धमतरी अंतर्गत प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित कुकरेल, खड़मा एवं राजपुर के लिये प्रबंधक पद ( कुल 03 पद ) हेतु प्रकाशित किया गया है। " आवेदन पत्र का प्रारूप एवं भर्ती नियम" को धमतरी जिले की वेबसाईट में अपलोड करने हेतु आपकी ओर प्रेषित किया जा रहा है कृपया अपलोड करने का कष्ट करेंगे ।


संलग्न :- आवेदन पत्र का प्रारूप एवं भर्ती नियम ।


टीप- आई.टी. एक्ट 2000 एवं आधार एक्ट का पालन किया गया है ।


JILA DHAMTARI CG VAN VIBHAGV VACANCY 2022 | जिला धमतरी खड्मा कुकरेल एवं राजपुर छत्तीसगढ़ वन विभाग में वेकेंसी

विभाग का नाम

कार्यालय वनमंडलाधिकारी एवं पदेन प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, धमतरी वनमंडल धमतरी (छ.ग.) 07722-238371 (0), 236137 (Fax) E-Mail:- tpdmt-forest.cg@gov.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 03 पद

रिक्त पदों के नाम 

प्रबंधक

योग्यता

नियुक्ति के लिए निम्नानुसार शैक्षणिक अर्हता का निर्धारण की गई है : 
(i) न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हायर सेकेण्डरी (10+2) उत्तीर्ण होगी । 
(ii) अभ्यर्थी का संस्था क्षेत्र का निवासी होना अनिवार्य होगा ।

यह आवश्यक होगा कि अभ्यर्थी संस्था क्षेत्र के ऐसे संग्राहक परिवार से हो, जिसने नियुक्ति के पूर्व के पाँच वर्ष में से कम से कम तीन वर्षों में प्रत्येक वर्ष न्यूनतम 500 गड्डी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य किया हो । 

अभ्यर्थी को कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक होगा । ( किसी मान्यता प्राप्त संस्था से एक वर्षीय कोर्स का प्रमाण-पत्र )

आवेदन की अंतिम तिथि 

20/09/2022


आवेदन कैसे करें 

दिनांक 20.09.2022 को शाम 5.00 बजे तक नीचे उल्लेखित प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों में आवेदन निर्धारित प्रारूप में पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट से अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिये । व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा एवं विलंब से प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

आवेदन जमा करने हेतु कार्यालय का नाम एवं पता

अध्यक्ष, प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित्, कुकरेल, ग्राम व पोस्ट - छुही, तहसील - नगरी, जिला धमतरी (छ. ग.) पिन-493773



JILA DHAMTARI CG VAN VIBHAGV VACANCY 2022 | जिला धमतरी खड्मा कुकरेल एवं राजपुर छत्तीसगढ़ वन विभाग में वेकेंसी



आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधकों को छत्तीसगढ़

द्वारा निर्धारित वेतन तथा संघ द्वारा स्वीकृत दरों पर यात्रा भत्ता देय होगा । वेतन के अतिरिक्त अन्य कोई भी भत्ते देय नहीं होगा।





महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो 

इन्हे भी देखे -  



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)