sages rajnandgoan recruitment 2022-23 | छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में 90 पदों की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 sages rajnandgoan recruitment 2022-23  | छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में 90 पदों की वेकेंसी

राजनांदगांव जिले में संचालित 12 स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छ०ग० के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।


sages rajnandgoan recruitment 2022-23  | छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में 90 पदों की वेकेंसी



विभाग का नाम

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, राजनांदगांव, (छ०ग०)

कलेक्टोरेटपरिसर, कलेक्टोरेटभवन, प्रथमतल, कक्ष क्रमांक- 117

Phone:- 07744-407705

Web Site:- deorajnandgaon.cg.nic.inE -Mail :- deorjn.cg@nic.in

रिक्त पदों की संख्या

कुल 90 पद 

रिक्त पदों के नाम 

व्याख्याता 
प्रधान पाठक प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला 
शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
कंप्यूटर शिक्षक
ग्रंथपाल


योग्यता / अनिवार्यता 

सभी के लिए अलग अलग योग्यता जो पीडीएफ में मिल जाएगी

आवेदन की अंतिम तिथि 

12.08.2022


आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डॉक के द्वारा / कार्यालय में उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक- 108 में जमा कर सकते है। 

अंतिम तिथि 12.08.2022 तक अपरान्ह 05:00 बजे निर्धारित है, उसके पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा ।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



RAJNANDGAON ATMANAND VIDYALAYA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ राजनांदगांव आत्मानंद विद्यालय में 90 पदों की वेकेंसी



अन्य नियम एवं शर्तें

टीप:- उपरोक्त विज्ञापन पूर्व में जारी विज्ञापन 02.06.2021, 03.09.2021 25.10.2021 एवं 25.04.2022 से नियुक्ति पश्चात् रिक्त पदों एवं 03 नवीन स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए स्वीकृत अंग्रेजी माध्यम के रिक्त पदों को सम्मिलित किया गया है। उपरोक्त विज्ञापित रिक्त पदों में जिले के सेटअप अनुरूप 100 बिन्दु आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है।

आवेदन एवं चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश :

  1. उपर्युक्त / उल्लेखित पदों हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं मानदेय परिशिष्ट "अ" अनुरूप होगा। 
  2. संविदा मानदेय संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एवं एक मुश्त देय होगा।
  3. इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता / सुविधा / परिलब्धियां देय नहीं होगी।
  4. उक्त संविदा भर्ती के लिए आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष अनिवार्य है आ ष्टि स 3/6 ध छुटै छ०ग० शासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों के अधीन होगी।
  5. जिला स्तरीय सेजेस समिति विज्ञापित पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि कर सकेगी।
  6. अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन मान्य नहीं किए जायेंगे, जिला स्तरीय चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होंगे, अमान्य आवेदनों के संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी।
  7. पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी जानकारी जिला राजनांदगांव की वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in के माध्यम से दी जायेगी ।
  8. पदों पर आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय के अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।
  9. आवेदकों को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित पद की न्यूनतम योग्यता की
  10. परीक्षा तक का अध्ययन, अंग्रेजी माध्यम में किया जाना आवश्यक है। 

  1. चयनित संविदा कर्मचारी द्वारा नियुक्ति उपरांत कदाचरण / अनुशासनहीनता में लिप्त होने पर नियुक्तिप्राधिकारी के द्वारा सुनवाई का अवसर देते हुए संविदा नियुक्ति समाप्त की जा सकेगी।
  2. चयन प्रक्रिया का आधार प्रावीण्य सूची होगी, साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा ।
  3. पंजीकृत शिक्षण समिति के नियम / निर्देश सर्वमान्य एवं बाध्यकारी होगा।
  4. यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है, तो इस पद पर संविदा भर्ती नहीं की जायेगी।
  5. आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम, विषय एवं माध्यम लिखना आवश्यक है।
  6. पद पूर्णतः संविदा होंगें। कार्य व्यवहार अथवा समिति के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने पर किसी भी समय सेवा से पृथक किया जावेगा 
  7. यदि छ0ग0 शासन के द्वारा उक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियमित नियुक्ति की जाती है, तो केवल सूचना देकर सेवा से पृथक कर दिया जावेगा ।
  8. संविदा नियुक्ति सामान्य प्रशासन विभाग छ०ग० शासन द्वारा अधिसूचित छ०ग० सिविल सेवा संविदा नियुक्ति नियम 2012 के प्रावधान के तहत की जावेगी ।
  9. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को आवेदक का जिला रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
  10. अनुसूचित जाति / जनजाति / अ.पि.वर्ग के आवेदकों को सामान्य प्रशासन विभाग छ०ग० शासन द्वारा समय-समय पर जारी आयु-सीमा में छूट संबंधी आदेश / निर्देश लागू होंगे।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)