CG DISTRICT COURT JASHPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय जशपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी

cg-jobs.in
0

 

CG DISTRICT COURT JASHPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय जशपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी 

जिला न्यायालय जशपुर की स्थापना के अंतर्गत तृतीय श्रेणी (स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, साक्ष्य लेखक) के निम्नलिखित रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ छ०ग०शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, अटल नगर, नवा रायपुर के अनुसार अर्हता प्राप्त सरगुजा संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों के स्थानीय निवासी भारतीय नागरिकों से जिला न्यायालय जशपुर में दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। 

 

विभाग का नाम

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर जिला जशपुर (छ०ग०)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 15 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्टेनो ग्राफर हिन्दी
स्टेनो / टायपिस्ट
साक्ष्य लेखक (सहा ग्रेड-3)


योग्यता / अनिवार्यता 

स्टेनोग्राफर पद के लिए

वेतनमान :- -वेतन मैट्रिक्स के लेवल-7 (28700-91300) ग्रेड वेतन 2800/

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो। 

छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र।

स्टेनो टायपिस्ट के लिए :

वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 ( 19500-62000) ग्रेड वेतन 1900/

(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।

(ख) छत्तीसगढ़ या मध्यप्रदेश शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन परीक्षा बोर्ड या शासन द्वारामान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड द्वारा हिन्दी शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण-पत्र |

(ग) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी।

(घ) विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था सेडिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण-पत्र के साथ एम०एस०वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।




CG DISTRICT COURT JASHPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय जशपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी




साक्ष्य लेखक (सहा0ग्रेड 3 ) के लिए :

वेतनमान : वेतन मैट्रिक्स के लेवल-4 (19500-62000) ग्रेड वेतन 1900/


(क) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो।

(ख) अभ्यर्थी को कम्प्यूटर में हिन्दी टायपिंग की गति 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा होनी चाहिए (गति के संबंध में कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी ) ।

(ग) विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (डी०सी०ए०) प्रमाण-पत्र के साथ एम०एस० वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।


आवेदन की अंतिम तिथि 

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि :- 31 / 10 / 2022 संध्या 05:00 बजे तक स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक के अथवा स्वयं कार्यालय में उपस्थित होकर।



आवेदन कैसे करें 

आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम लिखा हो, कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जशपुर छ०ग० में स्पीड पोस्ट, रजिस्र्स्ट पोस्ट के माध्यम से अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किये जा सकते हैं दिनांक 31.10.2022 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। 


आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र आदि से संबंधित प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रतियां एवं पांच-पांच रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एवं स्वयं का पता लिखा हुआ दो लिफाफा संलग्न करना आवश्यक होगा जिसमें उसे प्रवेश-पत्र प्रेषित किया जायेगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



CG DISTRICT COURT JASHPUR VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय जशपुर में कंप्यूटर ऑपरेटर पदों की वेकेंसी




अन्य नियम एवं शर्तें

नियुक्ति हेतु चयन विधि एवं प्रक्रिया :

हिन्दी स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सा०ले० (सहा0ग्रेड 3 ) के पद के लिए

:

हिन्दी स्टेनोग्राफर, स्टेनो टायपिस्ट एवं सा०ले० (सहा0ग्रेड 3 ) के पद पर भर्ती हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन किया जावेगा। आवेदकों की संख्या अधिक होने पर वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान की स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित कर मेरिट के आधार पर एक पद पर 10 के अनुपात में आवेदकों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण हेतु बुलाया जा सकेगा। स्क्रीनिंग परीक्षा के अंक मेरिट सूची में नहीं जोड़े जायेंगे।

(1) हिन्दी स्टेनोग्राफर के पद हेतु :

कौशल परीक्षा

कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 100 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिबे ऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/4 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। 


स्टेनोटाइपिस्ट के पद हेतु :

(2) कौशल परीक्षा- 100 अंकों की होगी। उम्मीदवार को 70 शब्द प्रति मिनट की गति से 5 मिनट का हिन्दी श्रुतलेख दिया जायेगा, जिसे परीक्षा के निर्धारित समय 40 मिनट की समयावधि में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिब्रे ऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/4 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। 

साक्ष्य लेखक (सहा0ग्रेड 3 ) के पद हेतु -

(3) कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी उम्मीदवार को 400 शब्दों के दिए गए लिखित मेटर को 10 मिनट में शुद्धता से कम्प्यूटर पर उबन्टू ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिये ऑफिस में टाईप करना होगा। डिक्टेशन / श्रुतलेख की प्रत्येक त्रुटि हेतु 1/4 अंक काटा जावेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा।






एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)