ITI BASTAR CHHATTISGARH RECRUITMENT 2022 | आईटीआई जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में विभिन्न शैक्षणिक पदों की भर्ती

cg-jobs.in
0

 

ITI BASTAR CHHATTISGARH RECRUITMENT 2022 | आईटीआई जिला बस्तर छत्तीसगढ़ में विभिन्न शैक्षणिक पदों की भर्ती

जिला - बस्तर, छत्तीसगढ़ में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न कराने हेतु सत्र 2022 2023 के लिए व्यवसाय / विषय- फिटर, कम्प्यूटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस, कारपेंटर, प्लंबर, एम्प्लॉयबिलिटि स्किल्स, वर्कशॉप केल्कुलेशन एण्ड साईंस एवं इंजीनियरिंग ड्राईंग और आशुलिपि एवं सचिवालय सहायक (हिन्दी) के स्वीकृत प्रशिक्षण अधिकारी के रिक्त पदों के विरुद्ध मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर) के लिये आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में दिनांक :-23.09.2022 को अपरान्ह 05:00 बजे तक इच्छुक आवेदक कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ.ग.) 494001 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है। विस्तृत जानकारी बस्तर जिला के आधिकारिक वेबसाईट https://bastar.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।




विभाग का नाम
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ.ग.)

07782-264034

itijdp@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 12 पद 

रिक्त पदों के नाम 

मेहमान प्रवक्ता ( गेस्ट लेक्चरर)

फिटर

कम्प्युटर हार्डवेयर एण्ड नेटवर्क मेंटेनेंस

कारपेंटर

प्लंबर

एम्प्लॉयबिलिटि स्किल्स

वर्कशॉप केलकुलेश एण्ड साईंस तथा इंजीनियरिंग ड्राईंग

आशुलिपि सचिवालय सहायक (हिन्दी)





योग्यता / अनिवार्यता 

आमंत्रित उम्मीदवारों के पद के विरूद्ध यदि शासन द्वारा नियमित / स्थानांतरित / संविदा नियुक्ति की जाती है, तो मेहमान प्रवक्ता की सेवाएं स्वयमेव समाप्त हो जाएंगी।

संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ अटल नगर नवा रायपुर के निर्देशानुसार पढ़ाने / प्रशिक्षण देने हेतु प्रति घंटा 125/- रूपये की दर से, प्रति कार्य दिवस अधिकतम 5 घंटे के मानदेय का प्रावधान है। प्रतिमाह अधिकतम रू.13000/- (तेरह हजार रूपये मात्र) मानदेय देय होगा

मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल अथवा पुरानी पद्धति से ग्यारहवीं या उसके समतुल्य परीक्षा उत्तीर्ण हो 
अभ्यर्थी को संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय व्यवसाय प्रमाण पत्र / राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद् से राज्य व्यवसाय प्रमाण पत्र एवं राष्ट्रीय शिक्षुता प्रशिक्षण परिषद् से राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाण पत्र / मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या बोर्ड से मैकेनिकल / प्रोडक्शन एवं | मेनूफेक्चरिंग इंजीनियरिंग या समतुल्य संकाय में उपाधि / पत्रोपाधि उत्तीर्ण ।

अभ्यर्थी जो डीजीटी के उच्च प्रशिक्षण संस्थानों से ( एटीआई / सीटीआई/ एन.व्ही. टी. आई. / आर. व्ही. टी. आई. / आई. टॉट) से उत्तीर्ण हो ।

आवेदन की अंतिम तिथि 

23.09.2022


आवेदन कैसे करें 

दिनांक :-23.09.2022 को अपरान्ह 05:00 बजे तक इच्छुक आवेदक कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था आड़ावाल जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ.ग.) 494001 के नाम स्पीड पोस्ट / रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री


अन्य नियम एवं शर्तें

1. आवेदन निर्धारित प्रारूप में ही जमा करें जो कि कार्यालय प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जगदलपुर, जिला- बस्तर (छ.ग.) से प्राप्त किया जा सकता है।

2. आवेदन करने से पूर्व नियम एवं निर्देशों का भली भांति अवलोकन कर आवेदन प्रस्तुत करें। अपूर्ण, अस्पष्ट एवं त्रुटिपूर्ण आवेदन पत्र अमान्य कर दिये जाएंगे तथा इस संबंध में आवेदक को सूचना नहीं दी जाएगी।


3. आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना अनिवार्य है। इसमें आरक्षण संबंधी कोई नियम लागू नही होंगे एवं अवकाश की कोई पात्रता नही होगी शासकीय सेवा हेतु किसी भी प्रकार का कोई दावा मान्य नही होगा।

4. पदों की संख्या घटाई या बढ़ाई अथवा समाप्त की जा सकती है।

5. वांछित प्रमाण पत्रों एवं अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रतियों सहित आवेदन निर्धारित प्रारूप में दिनांक 23 सितम्बर 2022 अपरान्ह 5 बजे तक अथवा इसके पूर्व स्पीड पोस्ट / रजिस्टर डाक के माध्यम से ही आवेदनों को स्वीकार किया जावेगा। नियत तिथि एवं समय के पश्चात प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेंगा।

6. आवेदन कार्यालय प्राचार्य, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, जगतपुर (आय) जिला- बस्तर (छ.ग.) पिन कोड 494001 के पता पर ही किया जाना है।

7. अलग-अलग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं एवं व्यवसायों विषयों के लिये अलग-अलग आवेदन जमा करना होगा।

8. सी. टी.आई / ए. टी. आई. एवं अर्हकारी तकनीकी योग्यता होना आवश्यक है।

9. चयन मेरिट के आधार पर होगा। चयन सूची संस्था के सूचना पटल पर चस्पा की जावेगी। दूरभाष आदि द्वारा सूचना के आधार पर आमंत्रण स्वीकारते हुए प्रशिक्षण कार्य कराना होगा।

10. जिन पदों के लिये सी.टी.आई / ए. टी. आई. आवश्यक है, उन पदो के लिये एक वर्षीय सी. टी.आई/ ए.टी. आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र थारी अभ्यर्थियों के तकनीकी योग्यता (परीक्षा) की अंकसूची के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

11. सी. टी.आई/ ए.टी.आई. उत्तीर्ण प्रमाण पत्र धारी अभ्यर्थी उपलब्ध नही होने की स्थिति में निर्धारित तकनीकी योग्यताधारी अभ्यर्थी के चयन की कार्यवाही उनके तकनीकी योग्यता के प्राप्तांकों के आधार पर की जाएगी। 

12. जिन व्यवसायों के लिए हल्के मोटर यान (एल एम व्ही ) का वैध लाइसेंस अनिवार्य है उन व्यवसायों के लिए उक्त प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य है।





महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो 

Cg SLSA Recruitment 2022- छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर 

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)