SSC Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग में 10वीं/12वीं पास 26146 पदों पर बम्पर भर्ती, अंतिम तिथि 31-12-2023

cg-jobs.in
0

 

SSC Recruitment 2023 :-

कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए SSC Recruitment 2023 विज्ञापन जारी किया गया है। इसके लिए All India के स्थानीय जिले तथा भारतीय मूल निवासियों से एक निश्चित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है।

निर्धारित अर्हताओं की पूर्ति करने वाले अभ्‍यर्थी अंतिम तिथि तक विभाग  के Staff Selection Commission Recruitment 2023 पर आवेदन प्रस्‍तुत कर सकते हैं। इस SSC Vacancy 2023 भर्ती सूचना पर शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया जैसे विवरण www.cgjobskind.in के इस पेज पर दिये गये हैं। www.cgjobskind.in पर प्रतिदिवस की रोजगार सूचनाओं की जानकारी पोस्‍ट की जाती है। अत: सरकारी नौकरी सूचना की नवीन जानकारी के लिए प्रतिदिन www.cgjobskind.IN पर विजिट करें।

SSC Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग में 10वीं/12वीं पास 26146 पदों पर बम्पर भर्ती, अंतिम तिथि 31-12-2023
 SSC Recruitment 2023 कर्मचारी चयन आयोग में 10वीं/12वीं पास 26146 पदों पर बम्पर भर्ती, अंतिम तिथि 31-12-2023


SSC Recruitment 2023-24 for Constable(GD)

विभाग/संस्‍था/संगठन का नाम:- (Name of Department) :-

कर्मचारी चयन आयोग (SSC)

पदों के नाम (Name of Posts) :-

Constable GD :-

 

BSF – 6174

 

CISF – 11025

 

CRPF – 3337

 

SSB – 635

 

ITBP-3189

 

AR-1490

 

SSF-296

पदों की संख्‍या (Number of Posts) :-

 

26146 पद।

 

वेतनमान (Pay-Scale) :-

 

इस रोजगार सूचना पर वेतनमान निम्‍नानुसार निर्धारित किया गया है

 

नियमानुसार/-

 

शैक्षणिक योग्‍यता एवं अनुभव (Educational Qualification & Experiences) :-

 

इस SSC Recruitment 2023 भर्ती सूचना पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था/बोर्ड/विश्‍वविद्यालय से 10th/12th अथवा समकक्ष योग्‍यता होना अनिवार्य है।

* योग्‍यता एवं पात्रता संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

 

आरक्षण (Reservation) :-

 

नियमानुसार।

* पदों की विस्‍तृत जानकारी एवं आरक्षण संबंधी जानकारी के लिए SSC Bharti 2023 विभागीय विज्ञापन देखें।

आयु सीमा (Age Limit):-

 

इस Staff Selection Commission Recruitment 2023 एम्‍प्‍लॉयमेंट न्‍यूज के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक की अधिकतम आयु निम्‍नानुसार होनी चाहिए

 

1. न्‍यूनतम आयु (Min Age) : 18 वर्ष।

 

2. अधिकतम आयु:- (Max Age) : 23 वर्ष।

 

# आयुसीमा एवं आयु में छूट की जानकारी के लिए Officail notification में दिये गये निर्देश देखें।

 

आवेदन/परीक्षा शुल्‍क (Application Fee/Exam Fee) :-

इस रोजगार समाचार अंतर्गत SSC Recruitment 2023 पर सम्मिलित होने के लिए विभिन्‍न वर्गो के लिए आवेदन/परीक्षा शुल्‍क निम्‍नानुसार निर्धारित किया गया है।

 

1) सामान्‍य वर्ग (Gen) : 100/-

 

2) अन्‍य पिछड़ा वर्ग (OBC) : 100/-

 

3) अजा/अजजा/दिव्‍यांग वर्ग (SC/ST/PwD) : -/-

 

* आवेदन शुल्‍क/परीक्षा शुल्‍क की जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग भर्ती विभागीय विज्ञापन देखें।

 

आवेदन कैसे करें (How to Apply) :-

 

इस भर्ती सूचना अर्थात SSC Bharti 2023 पर आवेदन करने के लिए आवेदक को निर्धारित प्रारूप में Online माध्‍यम से आवेदन करना होगा एवं समस्‍त वांछित दस्‍तावेज संलग्‍न कर इस प्रकार विभाग को प्रस्‍तुत करना होगा कि अंतिम तिथि तक विभाग को SSC Recruitment आवेदन फार्म प्राप्‍त हो जाये। आवेदन करने हेतु प्रमुख चरण की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं :-

 

1. सबसे पहले विभाग के वेबसाइट पर अपने ब्रोज्रर कि मदद से जायें।

 

2. मेनु बार में भर्ती या कैरियर सैक्शन विकल्प का चयन करें।

 

3. कर्मचारी चयन आयोग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और उसे, डाऊनलोड करें।

4. सभी निर्देशों को भलिभति पढ़ें एवं योग्य होने पर निर्देशानुसार आवेदन फार्म में जानकारी भरें।

 

5. चाही गयी आवश्यक दस्तावेज, हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ आदि भी संलग्न करें।

 

6. भविष्य की प्रतिक्रिया हेतु SSC Recruitment 2023 आवेदन की प्रति अपने पास सुरक्षित रखें।

 

* कर्मचारी चयन आयोग भर्ती पर आवेदन करने संबंधी निर्देश, संलग्‍न किये जाने वाले दस्‍तावेजों की सूची एवं अन्‍य जानकारियों के लिए विभागीय विज्ञापन (oficial notification) का अवलोकन करें।

 

 

 

महत्‍वपूर्ण तिथि एवं कार्यक्रम (Important Date & Schedule) :-

विभाग में आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि :- 24-11-2023

 

विभाग में आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 31-12-2023

 

ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय :- 01-01-2024 (23:00)

 

आवेदन पत्र सुधार(For correction) के लिए विंडोऔर सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथियां :- 04-01-2024 से 06-01-2024 (23:00)

 

*-कंप्यूटर आधारित परीक्षा का शेड्यूल:- फरवरी-मार्च, 2024

 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) :-

इस विज्ञापन SSC Recruitment 2023 के तहत अभ्‍यर्थियों के चयन हेतु विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/मेरिट लिस्‍ट/कौशल परीक्षा/दस्‍तावेज सत्‍यापन/फिजिकल टेस्‍ट/साक्षात्‍कार/ जो भी लागू हो आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रदर्शन के आधार पर उम्‍मीदवारों को चयन किया जा सकेगा।

 

* चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी हेतु कर्मचारी चयन आयोग भर्ती विभागीय विज्ञापन का जरुर देखे।

 

इस एम्‍प्‍लायमेंट न्‍यूज पर ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक आधिकारिक अधिसूचना/आवेदन फार्म डाऊनलोड कर भली-भांति अवलोकन कर लें, उसके बाद ही आप विभाग को आवेदन प्रस्‍तुत करें।

 

विभागीय विज्ञापन | आवेदन फार्म


हमारे व्हाटसप ग्रुप से जुड़ने के लिए:-                      क्लिक करें

हमारे टेलीग्राम गु्रप से जुड़ने के लिए:-                    क्लिक करें 

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए:-                       क्लिक करें।

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)