CHHATTISGARH SHIKSHA VIBHAG DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा में वेकेंसी
प्रबंध संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय छ.ग. भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समावेशी (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर स्पेशल एजुकेटर के अस्थाई पदों की एक निश्चित एवं एकमुश्त मानदेय 20,000 / - ( अक्षरी बीस हजार रू मात्र) पर नियुक्ति हेतु योग्यता धारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
इच्छुक अभ्यर्थी जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, पुराना कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सामने दंतेवाड़ा में दिनांक 05.08.2022 को सांय 5:00 बजे कार्यालयीन समयावधि में साधारण डाक / कुरियर / पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जायेगें। निर्धारित अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
CHHATTISGARH SHIKSHA VIBHAG DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा में वेकेंसी
 |
| CHHATTISGARH SHIKSHA VIBHAG DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा में वेकेंसी |
विभाग का नाम
जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ.ग.)
Email-Id-rmsa.dantewara@gmail.com
रिक्त पदों की संख्या
कुल 4 पद
रिक्त पदों के नाम
योग्यता / अनिवार्यता
20,000 एक मुश्त किसी भी प्रकार अन्य भत्ते की पात्रता नहीं।
अनिवार्य न्यूनतम योग्यता
स्नातकोत्तर के साथ बी.एड. (विशेष शिक्षा) में अथवा बी.एड. (सामान्य) के साथ 02 का डिप्लोमा (विशेष शिक्षा) में, भारतीय पुर्नवास परिषद नई दिल्ली में पंजीयन
आवेदन की अंतिम तिथि
05.08.2022
आवेदन कैसे करें
जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, पुराना कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सामने दंतेवाड़ा में दिनांक 05.08.2022 को सांय 5:00 बजे कार्यालयीन समयावधि में साधारण डाक / कुरियर / पंजीकृत स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जायेगें।
आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है
- 5 वीं
- 8 वीं
- 10 वीं
- 12 वीं
- स्नातक
- स्नातकोत्तर
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
- वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री
अन्य नियम एवं शर्तें
उम्मीदवारों को भारत सरकार द्वारा स्वीकृत अवधि 03 माह के लिए ही अस्थायी रूप से रखा जायेगा एवं इस अवधि के पश्चात् भारत सरकार द्वारा आगामी माह के लिए स्वीकृति व मानदेय की राशि प्राप्त होने पर अवधि बढ़ायी जा सकेगी ।
निर्धारित अवधि (03 माह ) के पश्चात् संबंधितो की सेवाएँ स्वतः समाप्त हो जायेगी। अतः आवेदक कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को नियमित नियुक्ति हेतु कोई दावा नही कर सकेगा।
अनुबंध के आधार पर अस्थाई रूप से कार्य कर रहा उम्मीदवार मानदेय वृद्वि और नियमितकरण हेतु न्यायालय में याचिका दायर करने हेतु पात्र नही होगा ।
चयनित उम्मीदवार को एक अनुबंध करार पर हस्ताक्षर करना होगा और करार अनुबंध के उल्लंघन के मामले में अनुबंध रद्द माना जायेगा। जिसकी सूचना नही दी जावेगी और सेवा बगैर पूर्व सूचना के स्वमेव समाप्त मानी जावेगी।
आरक्षण एवं आयु सीमा में छूट प्रचलित शासकीय नियमों के अनुसार लागू होगा।
CHHATTISGARH SHIKSHA VIBHAG DANTEWADA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग दंतेवाड़ा में वेकेंसी
चयनित उम्मीदवार को अस्थाई रूप से कार्य पर रखने संबंधी पत्र प्राप्त होने के पश्चात नियत तिथि तक कर्तव्य में उपस्थित होना पड़ेगा अन्यथा मेरिट सूची में अगले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जावेगी, और अलग से अवेदक को औपचारिक सूचना नही दी जावेगी ।
कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक को विज्ञापन वापस लेने / चयन प्रक्रिया को रद्द करने के साथ ही उपरोक्त कार्य अवधि में कार्य संतुष्ट नहीं पाये जाने की स्थिति में एवं किसी भी अन्य विवाद की स्थिति में स्पेशल एजुकेटर को कार्य से पृथक करने का सम्पूर्ण अधिकार होगा।
इस स्थिति में किसी भी प्रकार का आवेदन / अपील विचारणीय व मान्य नही होगा। विवाद होने पर निर्णय का संपूर्ण अधिकार कलेक्टर एवं पदेन जिला मिशन संचालक के पास सुरक्षित होगा।
सूचना तिथि के पूर्व अर्जित की गई शैक्षणिक योग्यता ही मान्य किये जायेंगें।
विशेष सूचना - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा।
यदि आप लोगों को हमारे वेबसाइट तथा पीडीएफ में कोई चीज समझ नहीं आता है तो आप हमारे वेबसाइट पर कमेंट करके पूछ सकते हैं आपको रिप्लाई दिया जाएगा🙏
Nice post very helpful content thanks for sharing
जवाब देंहटाएंMust visit:- https://www.cgvyapam.co.in/
https://www.cgvyapam.co.in/2022/08/cgvyapam-vyapam-cgstate-gov-in.html