JILA BEMETARA CHHATTISGARH VACANCY 2022 | जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में हाई स्कूलों के लिए वेकेंसी

cg-jobs.in
0

राज्य परियोजना कार्यालय समग्र के अनुसार समग्र शिक्षा के अंतर्गत भारत शासन की महत्वाकांक्षी योजना समावेशी शिक्षा संचालित है, जिसके बेहतर संचालन हेतु समावेशी शिक्षा (कक्षा 9वीं से 12वीं) अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर 04 स्पेशल एजुकेटर के पदों की निर्धारित मानदेय 20,000/- प्रतिमाह की दर से 03 माह हेतु कार्य पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।


राज्य शासन से प्राप्त स्वीकृत स्पेशल एजुकेटर के अस्थाई पदों की पूर्ति के लिए निम्नानुसार अस्थाई भूर्ती हेतुपात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23/09/2022 कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा), कचहरी रोड, जिला बेमेतरा (छ.ग.) पिन 491335 के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें। पदों का विवरण निम्नानुसार है



विभाग का नाम

समग्र शिक्षा

कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी जिला बेमेतरा (छ.ग.)

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद 

रिक्त पदों के नाम 

स्पेशल एजुकेटर

योग्यता / अनिवार्यता 

SALARY रूपये 20000/

आवेदन की अंतिम तिथि 

23/09/2022


आवेदन कैसे करें 

इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 23/09/2022 कार्यालयीन समय प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:30 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारी (समग्र शिक्षा), कचहरी रोड, जिला बेमेतरा (छ.ग.) पिन 491335 के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगें।

आवेदक को आवेदन के साथ 10 रूपये के डाक टिकट के साथ स्वयं का स्थायी पता लिखा हुआ लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य होगा।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है 

  • 5 वीं 
  • 8 वीं 
  • 10 वीं 
  • 12 वीं 
  • स्नातक 
  • स्नातकोत्तर 
  • आधार कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • परिचय पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • पैन कार्ड 
  • रोजगार पंजीयन 
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • जाति सत्यापन 
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • अनुभव प्रमाण पत्र 
  • समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
  • वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री



JILA BEMETARA CHHATTISGARH VACANCY 2022 | जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में हाई स्कूलों के लिए वेकेंसी


अन्य नियम एवं शर्तें

स्पेशल एजुकेटर का कार्य दायित्व :

1. विकासखण्ड एवं संकुलवार विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का दिव्यांगतावार डाटा रखना ।

2. चिन्हांकित विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्कता एवं प्रावधान अनुसार सुविधा प्रदान करना। 

3. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिये तैयार करना तथा उनका संपूर्ण रिकार्ड एकत्र कर रखना। 

4. इन बच्चों के पालकों को समय-समय पर बैठक लेकर उन्मुखीकृत करना तथा बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना ।

5. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना जैसे छात्रवृत्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, दिव्यांगता भत्ता, दिव्यांगता प्रमाणपत्र, एस्कार्ट ट्रान्सपोर्ट रीडर एलाउन्स, बालिका शिष्यावृत्ति आदि 

6. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के शिक्षण-प्रशिक्षण में सहयोग हेतु सामान्य शिक्षकों को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षित करना।

7. विभिन्न विभागों व एनजीओ से संपर्क कर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को आवश्यकतानुसार सहायक उपकरण व अन्य लाभ की व्यवस्था कराना। 

8. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की व्यक्तिगत शैक्षणिक योजना (IEP) तैयार करने में शिक्षक का सहयोग करना, जिससे बच्चें में कितना परिवर्तन हो रहा है, उसका मुल्यांकन कर सके। 

9. शालाओं में पियर्स ग्रुप ( सहपाठी समूह) तैयार करना जिससे वे बच्चें विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की मदद कर सके।

10. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए शालाओं में बाधा रहित वातावरण निर्मित करने में शिक्षकों को प्रोत्साहित करना एवं उनकी संकल्पनाओं का निर्णय करना।

11. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के पाठ्यक्रम अनुसार वास्तविक TLM का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करना तथा नियमित कक्षा के अतिरिक्त बच्चों के समझ हेतु प्रयास करना।

12. विशेष आवश्यकता वाले बच्चों नियमित उपस्थिति व ठहराव पर नजर रखना व योजना बनाकर उपाय बनाना एवं बच्चों के पालकों को उपयोगी सहयोग प्रदान कर उनके पालकों से सतत् संपर्क में रहना।







महत्वपूर्ण जानकारी - मेरिट लिस्ट का डायरेक्ट पीडीएफ टेलीग्राम ग्रुप में दिया जायेगा आप हमारे ग्रुप में भी जुड़ सकते हो 

CG KONDAGAON ATITHI VYAKHYATA VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ जिला कोंडागांव में अतिथि व्याख्याता की वेकेंसी

 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)