cg prayogshala paricharak Chemistry important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव रसायन विज्ञान के संभावित प्रश्न

cg-jobs.in
0

cg prayogshala paricharak Chemistry important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव रसायन विज्ञान के संभावित प्रश्न  

छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा प्रयोगशाला परिचारक के 430 पोस्ट निकाला गया है। जिसका परीक्षा अगले माह में होने की संभावना है। इस पोस्ट में मैं आप के लिए cg prayogshala paricharak Chemistry important questions लेकर आया हूं आप इसे एक बार अवश्य अध्ययन करें। और जो cg prayogshala paricharak Chemistry के प्रश्न महत्वपूर्ण लगते हैं उनको आप अपने कॉपी में नोट करेंगे। पीडीएफ के लिए आप हमारे नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ सकते हैं।


हमारे व्हाटसप ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए:- Join Now


cg prayogshala paricharak भर्ती परीक्षा के लिए cg prayogshala paricharak Chemistry important questions की महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया है जो आपके अगामी exam के लिए महत्वपूर्ण है। cg prayogshala paricharak मे सफल होना चाहते हैं तो आपको अधिक मेहनत करने कि आवश्यकता है । नीचे जो दिये गए CG Prayogshala Paricharak में ऐसे ही प्रश्न प्रयोगशाला परिचारक भर्ती 2024 में देखने को मिल सकते है।


cg prayogshala paricharak Chemistry important questions in hindi  छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव रसायन विज्ञान के संभावित प्रश्न
cg prayogshala paricharak Chemistry important questions in hindi  छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव रसायन विज्ञान के संभावित प्रश्न  


cg prayogshala paricharak Chemistry important questions in hindi 2024 छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव रसायन विज्ञान के संभावित प्रश्न  

Q 1. निम्न में से कौन जल के साथ बिल्कुल अभिक्रिया नहीं करता है?

(A) आयरन
(B) लेड
(C) मैग्निशियम
(D) एल्युमिनियम
(E) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (E) उपरोक्त में से कोई नही


Q 2. रासायनिक दृष्टिकोण से सिन्दूर है

(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) पोटेशियम नाइट्रेट
(C) पोटेशियम सल्फाइड
(D) मरकरी
उत्तर- (D) मरकरी 



Q 3. एंटासिड होते हैं-

(A) भस्म

(B) अम्ल

(C) लवण

(D) बफर

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) भस्म

Explain • एंटासिड क्षार होते है। जिन्हें भस्म भी कहा जाता है।

Q 4. बेकिंग सोडा है -

(A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(B) सोडियम डाइहाइड्रोजन कार्बोनेट

(C) डायसोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

(D) सोडियम कार्बोनेट

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट [CGPSC(Pre)2016]

 

Explain :- बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट (NaHCO) होता है।

Q 5. कौन प्राकृतिक गैस का मुख्य घटक है? 

(A) मीथेन

(B) इथेन

(C) प्रोपेन

(D) बेंजीन

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) मीथेन


Q 6. संक्षारण के उदाहरण हैं -

(A) सिल्वर पर काले रंग की परत बनना

(B) तांबे पर हरे रंग की परत बनना

(C) लोहे पर भूरे रंग की परत बनना

(D) उपर्युक्त तीनों

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (D) उपर्युक्त तीनों



Q7. एक सामान्य उपजाऊ मिट्टी जिसमें सामान्य फसलें ली जा सकें, का पी-एच. मूल्य(maan) कितना होना चाहिए?

(A) 3

(B) 4

(C) 6-7

(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) 6-7

Q8. जस्तेदार लोहे की चादरें जंग से बची रहती हैं क्योंकि इस पर निम्नलिखित की परत विद्यमान रहती हैं - 


(A) क्रोमियम

(B) जिंक

(C) सीसा

(D) टिन

उत्तर- (B) जिंक

Q 9. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को किस नाम से जाना जाता है?

(A) फॉसिल्स

(B) फंजाई

(C) भारी जल

(D) शुष्क बर्फ
उत्तर- (D) शुष्क बर्फ

[CGPSC(ACF)20081

Q 10. शीतलीकरण के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा ऑक्साइड प्रयोग किया जाता है?


(A) सिलिकॉन

(B) नाइट्रोजन

(C) कार्बन

(D) फास्फोरस

(E) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (C) कार्बन

[CGPSC(ADVIIS)2012|

Q11. निकल-लौह मिश्र धातु को कहते हैं-

(A) पीतल

(B) इन्चार

(C) ब्रोन्ज
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) इन्वार



Q12. 'कैसेटेराइट' किस धातु का अयस्क है जो मुख्यतः इस राज्य में पाया जाता है-


(A) मैंगनीज

(B) यूरेनियम

(C) ऑयरन

(D) टिन
उत्तर- (D) टिन
[CGVyapam (RI)2015]


Q13. जब हम 22 कैरेट सोना खरीदते हैं तब सोने की शुद्धता का प्रतिशत होता है -


(A) 90 प्रतिशत
(B) 91.67 प्रतिशत
(C) 95.5 प्रतिशत
(D) 93.38 प्रतिशत


उत्तर- (B) 91.67 प्रतिशत


Q14. शुद्ध घी में वनस्पति घी की मिलावट का पता लगाने के लिए. कौन-सा परीक्षण किया जाता है?

(A) हॉफमेन टेस्ट

(B) ऑक परीक्षण

(C) वेलेन्टा

(D) निकिल टेस्ट

उत्तर ( A) हॉफमेन टेस्ट




15. कच्ची चीनी को रंगविहीन करने के लिये जिस चारकोल का प्रयोग किया जाता है, वह है :

(A) एनीमल चारकोल
(B) नारियल चारकोल
(C) चीनी का चारकोल
(D) लकड़ी का चारकोल |
उत्तर- (A) एनीमल चारकोल


16. धब्बारहित लोहा बनाने में लोहे के साथ प्रयुक्त होने वाली महत्वपूर्ण धातु है :

(A) एल्युमिनियम
(B) कार्बन
(C) क्रोमियम
(D) टिन

 उत्तर-(C) क्रोमियम

[CGPSC(Dist. Jail Supt.)2008]



Q17. निम्न में कौन-सा उर्वरक मृदा में सर्वाधिक अम्लता छोड़ता है?

(A) अमोनियम नाइट्रेट
(B) अमोनियम सल्फेट
(C) कैल्शियम अमोनियम नाइट्रेट
(D) यूरिया
उत्तर- (B) अमोनियम सल्फेट


Q18. निम्न में कौन-सा तरल पदार्थ ऊष्मा का अच्छा सुचालक है?

(A) बेंजीन
(B) ईथर
(C) पारा
(D) जल
उत्तर- (C) पारा


Q19. किचन में प्रयुक्त कांच के बर्तन पाइरेक्स ग्लास से बने होते हैं क्योंकि इनका विस्तार गुणांक होता है-

(A) अधिक
(B) कम
(C) मध्यम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B) कम

CG Prayogshala paricharak Chemistry important questions  का Post आपको कैसे लगा कमेंट कर जरूर बताये इस तरह Prayogshala paricharak ke important questions के लिए हमारी site www.cgjobskind.in. में जरूर विजिट (Visit) करें

 इन्हें भी देखें:- cg prayogshala paricharak biology important questions in hindi | छ. ग. प्रयोगशाला परिचारक जीव विज्ञान के प्रश्न जो 100% यहीं से आने की संभावना 

cg prayogshala paricharak model paper in hindi l छ.ग. उच्च शिक्षा विभाग प्रयोगशाला परिचारक सामान्य विज्ञान के


पीडीएफ के लिए आप हमारे नीचे दिए गए ग्रुप में जुड़ सकते हैं। 

हमारे व्हाटसप ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए:-Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए:- Join Now

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)